By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2024
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार सुबह भीषण आग लगने से एक रेस्तरां जलकर नष्ट हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रायपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आग चिखली तालुका के सैलानी इलाके में बस स्टैंड के पास स्थित एक रेस्तरां में सुबह करीब चार बजे लगी थी और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आग में रेस्तरां पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। उन्होंने बताया कि बुलढाणा और चिखली से दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग को बुझा लिया गया।