Vande Bharat Train Fire | भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के कोच में लगी आग, यात्रियों को डिब्बों से निकाला गया बाहर

By रेनू तिवारी | Jul 17, 2023

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के एक कोच के बैटरी बॉक्स में सोमवार सुबह आग लग गई। आग तब लगी जब ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन, जिसे पहले हबीबगंज के नाम से जाना जाता था, से नई दिल्ली में निज़ामुद्दीन की ओर रवाना हुई। कोच में 20-22 यात्री थे और उन्हें तुरंत दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया. अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि कुछ रेलवे कर्मचारियों ने सुबह करीब 6.45 बजे सी-12 कोच के बैटरी बॉक्स में आग देखी, जिसके बाद रानी कमलापति-हजरत निज़ामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन को विदिशा जिले के कुरवाई और कैथोरा स्टेशनों के बीच तुरंत रोक दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: Bengaluru Opposition Meet | बेंगलुरु विपक्ष की बैठक से पहले बदला जा सकता है यूपीए का नाम, सूत्रों ने दी जानकारी

 

भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के कोच में लगी आग

वंदे भारत एक्सप्रेस के कुरवाई केथोरा स्टेशन पर एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लग गई. फायर ब्रिगेड अधिकारियों की एक टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य कर रहे थे। रेलवे ने एक बयान में कहा, "कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझा दी।"

 

इसे भी पढ़ें: Delhi: यमुना का जलस्तर मामूली वृद्धि के साथ 205.58 मीटर पर पहुंचा, अब भी खतरे के निशान से ऊपर


घटना के दृश्यों में एक डिब्बे में आग लग गई, जबकि कुछ लोगों को आग बुझाने की कोशिश करते देखा गया। अन्य दृश्यों में यात्रियों को कुरवाई केथोरा स्टेशन पर ट्रेन के बाहर इंतजार करते हुए दिखाया गया है।


प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल में मध्य प्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया। ट्रेन 7 घंटे और 30 मिनट में 701 किलोमीटर की दूरी तय करती है और शनिवार को छोड़कर सभी दिनों में चलती है।

प्रमुख खबरें

US Election Results 2024 Update: अमेरिकी चुनाव के नतीजे कब तक आ जाएंगे, इन वजहों से हो सकती है देरी

Waqf Bill: अब तक हो चुकी हैं 25 बैठकें, जगदंबिका पाल बोले- समय पर सौंपेंगे जेपीसी की रिपोर्ट

अखंड भारत के इस पोस्टर से क्यों मचा हड़कंप? बीजेपी भी भड़क उठी

India-Nigeria: नाइजीरिया के NSA से अजित डोभाल ने की मुलाकात, आतंकवाद और कट्टरपंथ समेत कई मुद्दों पर की चर्चा