मुंबई में इमारत के एक हिस्से में लगी आग, कोई घायल नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2024

मुंबई के पूर्वी कुर्ला इलाके में स्थित 16 मंजिला एक आवासीय इमारत के विद्युत वाहिका (डक्ट) में शनिवार दोपहर मामूली आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। नगर निगम की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि नेहरू नगर स्थित सवेरा हाइट्स की चौथी मंजिल पर विद्युत वाहिका में अपराह्न करीब ढाई बजे आग लगी थी।

इसमें बताया गया कि सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। विज्ञप्ति में बताया गया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स