शॉर्ट सर्किट की वजह से PM आवास परिसर में लगी आग, सभी सुरक्षित

By अनुराग गुप्ता | Dec 30, 2019

नयी दिल्ली। 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में आग लगी। आग की खबर मिलते ही दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। हालांकि आग पर काबू पाया जा चुका है। इस पूरे मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय का ट्वीट भी सामने आ गया है। पीएमओ द्वारा जारी किए बयान में बताया गया कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है।

पीएमओ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट के कारण बंगला नंबर 9 में आग लग गई। यह प्रधानमंत्री आवास या कार्यालय परिसर नहीं है, लेकिन एसपीजी रिसेप्शन का हिस्सा है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। आपको बता दें कि आग लगने की खबर के तुरंत बाद ही पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग की सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स