उत्तर प्रदेश: शोध छात्रा से कथित बलात्कार के आरोप में कानपुर पुलिस के ACP के खिलाफ FIR दर्ज

By रेनू तिवारी | Dec 13, 2024

पुलिस ने बताया कि कानपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के खिलाफ छात्रा से कथित बलात्कार के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। डीसीपी साउथ कानपुर अंकिता सिंह ने बताया, "आईआईटी कानपुर की छात्रा द्वारा कानपुर के एसीपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप के संबंध में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।" पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय आईआईटी-कानपुर की शोध छात्रा ने 2013 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एसीपी मोहम्मद मोहसिन खान पर बलात्कार का आरोप लगाया है, जिसके बाद गुरुवार को उनका तबादला कर दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: Parliament Diary: लोकसभा में दहाड़े राजनाथ, प्रियंका का भाषण भी दमदार, राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर गदर


पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) साउथ कानपुर अंकिता सिंह ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) ट्रैफिक अर्चना सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: Singer TM Krishna को मिलेगा एमएस सुब्बुलक्ष्मी पुरस्कार, रोक लगाने की याचिका पर तत्काल सुनवाई से SC का इनकार


डीसीपी साउथ कानपुर अंकिता सिंह ने बताया, "कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रैंक के अधिकारी पर एक छात्रा ने धोखे से यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज कर अधिकारी को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। इस मामले की गहनता से जांच के लिए यहां एडीसीपी ट्रैफिक के पद पर तैनात अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) अर्चना की अध्यक्षता में एक एसआईटी भी गठित की गई है। इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।"




प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?