भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में जवाहर टेकरी में सोमवार को गणेश प्रतिमाओं को फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। मूर्ति विसर्जन के दौरान मचे हल्ले पर नगर निगम के अधिकारियों ने मंगलवार थाने जाकर अपने ही 9 कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।
इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार एल मुरुगन ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन
इस मामले को लेकर इंदौर शहर की नगर आयुक्त प्रतिभा पटेल ने कहा कि 9 कर्मचारियों की सेवा समाप्त की गई है। उन्होंने कहा कि इन्हें एक वीडियो के वायरल होने के बाद निलंबित किया गया है। उस वीडियो में भगवान गणेश की मूर्तियों को डंपर से एक जल निकाय में फेक रहे थे।
इसे भी पढ़ें:राज्य सूचना आयोग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश में पहली बार CMHO के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट
वहीं बताया जा रहा है कि जब ये मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जानकारी में आया तब आनन-फानन में निगम के 7 दैनिक वेतन भोगियों को बर्खास्त करने के आदेश सोमवार की रात जारी कर दिए थे। और इसी के साथ ही 2 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था।