ब्राह्मणों के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ़ में Anurag Kashyap के खिलाफ FIR दर्ज

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | Apr 23, 2025

ब्राह्मणों के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ़ में Anurag Kashyap के खिलाफ FIR दर्ज

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने फुले विवाद पर अपनी टिप्पणी के बाद ब्राह्मण समुदाय से माफ़ी मांगी है। विवाद के बाद उनकी बेटी को धमकियाँ मिली हैं और भारी विरोध हुआ है। उन्होंने ट्विटर पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए स्वीकार किया है कि वे गलत थे। अब छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ कथित तौर पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ प्रभारी पंडित नीलकंठ त्रिपाठी तथा अन्य की शिकायत पर शहर के कोतवाली थाना की पुलिस ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

इसे भी पढ़ें: Mohit Suri बनाने जा रहे हैं बेहद रोमेंटिक फिल्म Saiyaara, फिल्म में एक-दूजे के प्यार में डूबेंगे Ahaan Panday और Aneet Padda


 सिंह ने बताया कि ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी सोमवार देर रात कोतवाली थाना पहुंचे थे तथा उन्होंने अनुराग कश्यप के कथित अमर्यादित टिप्पणी को लेकर पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ब्राह्मण समाज ने अपनी शिकायत में कहा है, ‘‘हाल ही में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अपने सोशल मीडिया मंच पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ जातिगत टिप्पणी की है, जो अत्यंत अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण है। इस टिप्पणी से हमारे ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत हुई है और सामाजिक सौहार्द को खतरा उत्पन्न हुआ है। हमारे मान-सम्मान को ठेस पहुंचा है।’’ सिंह के अनुसार ब्राह्मण समाज ने कहा, ‘‘..अभद्र, अशोभनीय का प्रयोग करने वाले मूढ़ बुद्धि अनुराग कश्यप ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में सनातन धर्म की भावनाओं को आघात पहुंचाया है।’’

इसे भी पढ़ें: Baba Siddique के बेटे Zeeshan Siddique को जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की मांगी फिरौती, पुलिस जांच में जुटी

 


 सिंह ने बताया कि ब्राह्मण समाज ने अपनी शिकायत में कश्यप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि ब्राह्मण समाज की शिकायत पर पुलिस ने कश्यप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 196 (बोले गए, लिखे गए शब्दों या संकेतों द्वारा जातियों या समुदाय के बीच वैमनस्यता की भावना पैदा करना) और 302 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।


प्रमुख खबरें

सोना 1,080 रुपये चढ़कर 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 1,600 रुपये उछली

Mumbai Indians की लगातार जीत बनाएगी उसे एक बार फिर चैंपियन? MI के साथ जुड़ा है एक दिलचस्प संयोग

चिली और अर्जेंटीना के तटों के पास 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

सत्ता में आई योगी सरकार तो नैमिष तीर्थ की बदलने लगी सूरत, श्रद्धालुओं की लगने लगी कतार