By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2022
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पत्रकार फहद शाह के खिलाफ आतंकवाद का महिमामंडन करने , झूठी खबरें फैलाने कानून-व्यवस्था को लेकर आम जनता को उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार किया था। पुलिस ने शनिवार को बताया कि शाह के खिलाफ सफकदल थाने और पुलवामा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा, पिछले तीन-चार साल से शाह लगातार आतंकवाद का महिमामंडन करते, झूठी खबरें फैलाते और कानून-व्यवस्था से संबंधित समस्याएं खड़ी करने के लिये लोगों को उकसाते रहे हैं। इसके लिये उनके खिलाफ श्रीनगर, पुलवामा और शोपियां में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किये गए हैं। कुमार ने कहा, उन्हें पुलवामा में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
अन्य प्राथमिकियों में भी कार्रवाई की जाएगी। कुमार ने पत्रकारों से झूठी खबरें नहीं फैलाने और सूचना के प्रसार से पहले पुलिस से इसका सत्यापन कराने का अनुरोध किया। शाह साप्ताहिक ऑनलाइन पत्रिका द कश्मीरवाला के संस्थापक संपादक हैं।