Finance Minister Sitharaman 12 फरवरी को आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड को संबोधित करेंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2024

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 12 फरवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय बोर्ड को संबोधित करेंगी और अंतरिम बजट के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालेंगी।

सीतारमण एक फरवरी को अपना छठा बजट पेश करने वाली हैं जिसमें वह वित्त वर्ष 2024-25 के लिए खाका पेश करेंगी। हालांकि, आम चुनाव के पहले पेश होने वाले अंतरिम बजट में किसी बड़े नीतिगत कदम की घोषणा की उम्मीद कम ही है।

बजट के बाद होने वाली इस बैठक में वित्त मंत्री निदेशक मंडल के सदस्यों को संबोधित करेंगी। इस दौरान वह अंतरिम बजट 2024-25 में की गई घोषणाओं के बारे में भी चर्चा करेंगी।

यह बैठक बजट सत्र के साथ-साथ 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र की समाप्ति के तुरंत बाद आयोजित की जा रही है। संसद का बजट अधिवेशन नौ फरवरी को समाप्त हो रहा है।

बजट के बाद वित्त मंत्री के आरबीआई के बोर्ड को संबोधित करने की परंपरा है। उनके इस संबोधन से पहले आरबीआई आठ फरवरी को मौद्रिक नीति की अपनी द्विमासिक समीक्षा में लिए गए निर्णयों की भी जानकारी देगा।

सीतारमण अपना लगातार छठा बजट पेश करने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी। देसाई ने वित्त मंत्री के रूप में 1959 और 1964 के बीच पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था।

देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री सीतारमण ने जुलाई, 2019 से पांच पूर्ण बजट पेश किए हैं और वह इस सप्ताह अंतरिम यानी लेखानुदान बजट पेश करेंगी। इसके पहले मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी. चिदंबरम और यशवंत सिन्हा ने लगातार पांच बजट पेश किए थे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स