असम के लिए NRC की फाइनल सूची जारी, 19.07 लाख लोग बाहर

By अंकित सिंह | Aug 31, 2019

नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है। गृह मंत्रालय ने यह सूची जारी की। राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) की अंतिम सूची प्रकाशित होने से पहले सरकार ने असम के सभी जिलों में धारा 144 लगा रखा है। यह सूची ऑनलाइन जारी की गई है। अंतिम एनआरसी में 3.11 करोड़ आवेदकों के नाम शामिल हैं जबकि 19.07 लाख को इससे बाहर रखा गया है। आवेदन रसीद संख्या (एआरएन) का इस्तेमाल कर लोग अपने नाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

शामिल किए गए और बाहर किए गए नामों को लोग एनआरसी की वेबसाइट www.nrcassam.nic.in पर देख सकते हैं। बयान में कहा गया कि सुबह 10 बजे अंतिम सूची प्रकाशित की गई। शामिल किए गए लोगों की पूरक सूची एनआरसी सेवा केंद्रों (एनएसके), उपायुक्त के कार्यालयों और क्षेत्राधिकारियों के कार्यालयों में उपलब्ध है, जिसे लोग कामकाजी घंटों के दौरान देख सकते हैं।

प्रमुख खबरें

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल