69th Filmfare Awards । अहमदाबाद पहुंचे फिल्मी सितारें, रिहर्सल की तस्वीरें और वीडियो आई सामने

By एकता | Jan 28, 2024

फिल्मफेयर पुरस्कार के 69वें संस्करण के लिए गुजरात में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। कई नामी हस्तियां फिल्मफेयर नाइट में भाग लेने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। इन हस्तियों में करीना कपूर, करिश्मा कपूर और वरुण धवन शामिल हैं। ये तीनों कलाकार आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए थे, जहाँ से इन्होने अहमदाबाद के लिए फ्लाइट पकड़ी थी। इससे पहले रणबीर कपूर, सारा अली खान, आयुष्मान खुराना और करण जौहर शनिवार को अहमदाबाद पहुंच गए थे। बता दें, आयुष्मान और करण फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की मेजबानी करने वाले हैं।


रिहर्सल की तस्वीरें आई सामने

वरुण धवन, करीना कपूर और करिश्मा कपूर आज दिन में अहमदाबाद पहुंचे। ये तीनों कलाकार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में परफॉरमेंस देने वाले हैं। वरुण, करीना और करिश्मा ने अहमदाबाद पहुंचते ही अपनी परफॉरमेंस की रिहर्सल शुरू कर दी। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गयी है। फिल्मफेयर के आधिकारिक पेज ने इन तस्वीरों और वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में, करिश्मा और वरुण एक साथ रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में, करीना को डांडिया के साथ रिहर्सल करते देखा जा सकता है।


 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Grand Finale । सितारों से सजेगा बिग बॉस का मंच, अंकिता और मुनव्वर पेश कर रहे ट्रॉफी के लिए मजबूत दावेदारी


उद्घाटन समारोह में इन फिल्मों ने दर्ज की जीत

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का उद्घाटन समारोह शनिवार रात को गुजरात में आयोजित किया गया। इस समारोह में सिनेमैटोग्राफी, पटकथा, वेशभूषा और संपादन सहित तकनीकी श्रेणियों के विजेताओं की घोषणा की गई। विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर ने सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिज़ाइन, सर्वश्रेष्ठ साउंड डिज़ाइन और सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन सहित तीन तकनीकी श्रेणियों में जीत हासिल की। गणेश आचार्य ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से व्हाट झुमका ट्रैक पर अपने काम के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार जीता। पिछले साल की सबसे चर्चित फिल्म 12वीं फेल ने सर्वश्रेष्ठ संपादन की ट्रॉफी जीती और किंग खंड की जवान ने सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) और सर्वश्रेष्ठ एक्शन का पुरस्कार जीता।

प्रमुख खबरें

Vanakkam Poorvottar: Kuki और Meitei समुदाय के लोगों को सेनाध्यक्ष के बयान से क्या सीख लेनी चाहिए?

झारखंड के दरिंदे ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या की, शव को 50 टुकड़ों में काटा, कुत्ते को मिले अवशेष

DGP-IGP सम्मेलन को लेकर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी घमकी, पुलिस हाई अलर्ट पर

Jammu-Kashmir में Terror Network पर हो रहा है दनादन एक्शन, कई लोग गिरफ्तार, हथियार और पैसा भी बरामद