By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2018
रणबीर कपूर स्टारर संजू आज रिलीज़ हो गई है लेकिन रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म संजू को एक झटका दे ही दिया है। गौरतलब है कि फिल्म पर दो लोगों ने केस किया था। पहला केस फिल्म में सेक्स वर्कर की बेइज़्जती का।
वहीं दूसरा मामला था संजय दत्त की जेल में टॉयलेट के जाम होने के कारण, गंदा पानी वापस बैरक में आना और संजय दत्त का परेशान होना। ये सीन फिल्म के ट्रेलर में था और रणबीर कपूर शानदार लग रहे थे।
ज़ाहिर है ये सीन, रणबीर के लिहाज़ से फिल्म के सबसे बेहतरीन सीन में से एक होगा। लेकिन अब अचानक सेंसर बोर्ड के आदेश पर ये सीन फिल्म से काट दिया गया है और माना जा रहा है कि ये गैर ज़रूरी था और इस सीन के काटने से फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
हालांकि ऐसा क्यों किया गया है कि इसका कारण गोपनीय रखा जा रहा है लेकिन माना जा रहा है कि इसका ताल्लुक उसी पिटीशन से है जिसकी मानें तो इस सीन से जेल की बदनामी हो रही थी। हालांकि राजकुमार हिरानी की मानें तो 1993 में बारिश के दौरान संजय के साथ सच में ये हुआ था। खैर, ऐसी कई चीज़ें होंगी जो फिल्म में दिखेंगी।