Fighter Anil Kapoor Look | ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह के किरदार में अनिल कपूर का रौद्र रूप आया सामने

By रेनू तिवारी | Dec 06, 2023

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के बाद, ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह के रूप में अनिल कपूर का पहला लुक आखिरकार सामने आ गया है। अभिनेता के साथ फिल्म के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'भयंकर' फर्स्ट लुक साझा किया। फाइटर 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। अपने सोशल मीडिया पर एक्सक्लूसिव लुक शेयर करते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन लिखा, ''ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह, कॉल साइन: रॉकी, पद: कमांडिंग ऑफिसर, यूनिट: एयर ''ड्रेगन, फाइटर फॉरएवर।''

 

इसे भी पढ़ें: नशे में धुत मुंबई की सड़कों पर अकेले घूम रहे थे Sunny Deol ? सामने आयी वायरल वीडियो की सच्चाई


नेटिजनों की प्रतिक्रिया

अनिल कपूर का फर्स्ट लुक जारी होते ही प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी। एक यूजर ने लिखा, ''वाह! बिल्कुल शानदार, सर।'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''अनिल कपूर रिवर्स मोड में आ गए हैं, धीरे-धीरे 50 फिर 40, 30 उसके बाद 20 साल के लौंडे का रोल करेंगे, देख लेना। एक अन्य यूजर ने लिखा, ''असली जवान तो यही है।''


इससे पहले, फिल्म के निर्माताओं द्वारा मीनल राठौड़ के रूप में दीपिका पादुकोण का पहला लुक जारी किया गया था। दीपिका ने कैप्शन में लिखा, ''स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़, कॉल साइन: मिन्नी, पद: स्क्वाड्रन पायलट, यूनिट: एयर ड्रैगन्स।'' फिल्म में ऋतिक रोशन ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया का किरदार निभाया है।

 

इसे भी पढ़ें: Aamir Khan को बिलकुल नहीं पसंद है Animal जैसी फिल्में, हिंसा और सेक्स का इस्तेमाल करने वाले कहानीकारों को कहा घटिया | Old Video Viral


फिल्म के बारे में

फाइटर ऋतिक रोशन द्वारा अभिनीत पैटी की यात्रा का पता लगाती है, जो भारत का सर्वश्रेष्ठ फाइटर पायलट बन जाता है। वायाकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में अनिल कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं।


प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया