By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2020
ज्यूरिख। फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफेनटिनो कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये गये है। फीफा ने मंगलवार को बताया कि इनफेनटिनो में इस बीमारी के हल्के लक्षण दिखे जिसके तुरंत बाद वह खुद पृथकवास पर चले गये और कम से कम दिनों तक ऐसे ही रहेंगे।
फीफा के स्विट्जरलैंड के इस 50 साल के वकील के संपर्क में आने वाले लोंगों से कोविड-19 से जुड़े जरूरी कदम उठाने को कहा है। स्विट्जरलैंड में पिछले कुछ दिनों में इस महामारी के मामले बढ़े है।