फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेनटिनो ने कहा, यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ विश्व कप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2018

मास्को। फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेनटिनो ने रूस में चल रहे वर्तमान विश्व कप को अब तक का सर्वश्रेष्ठ विश्व कप करार दिया। इन्फेनटिनो ने फ्रांस और क्रोएशिया के बीच फाइनल से दो दिन पहले यहां पत्रकारों से कहा कि मैं कह रहा था कि यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ विश्व कप होगा, मैं पूरे विश्वास के साथ ऐसा कह सकता हूं। इन्फेनटिनो ने पिछले सप्ताह क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के साथ मुलाकात के दौरान कहा था कि पिछले चार सप्ताह में दुनिया को रूस से प्यार हो गया।

उन्होंने कहा कि रूस के बारे में लोगों की जो पूर्व में धारणा थी, वह यहां पहुंचे दस लाख से भी अधिक प्रशंसकों के सकारात्मक अनुभव से बदल गयी। इन्फेनटिनो ने कहा कि विश्व कप के कारण पूर्व की कई धारणाएं बदल गयी। सभी ने पाया कि यह बेहद खूबसूरत देश और तहेदिल से स्वागत करने वाला देश है। 

प्रमुख खबरें

Jammu and Kashmir के विकास में रहा था Manmohan Singh का विशेष योगदान, फारूक अब्दुल्ला , महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला सहित कश्मीरी नेताओं ने किया याद

Delhi Rain| लगातार बारिश के कारण दिल्ली में जलभराव, यातायात जाम

Pakistan के साथ रिश्ते बेहतर करना चाहते थे मनमोहन, लेकिन...पूर्व डिप्टी एनएसए ने जानें क्या कहा

भागवत को क्यों दी जा रही है धर्म गुरु नहीं बनने की नसीहत