By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2018
कैलिनइनग्राद (रूस)। अदनान जानूजाए के शानदार गोल के सहारे बेल्जियम ने फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप जी के एक मैच में कल इंग्लैंड को 1-0 से हराकर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया। मैच के सेकेंड हाफ में जानूजाए के गोल के साथ मुकाबला बेल्जियम के नाम हो गया। बेल्जियम विश्व कप में अब तक अपराजेय रहा है। बेल्जियम ने अपने पहले मैच में पनामा को 3-0 और दूसरे मैच में ट्यूनीशिया को 5-2 से शिकस्त दी थी।
बेल्जियम अब प्री क्वार्टर फाइनल में जापान से भिड़ेगा जबकि ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने के साथ इंग्लैंड का सामना अब अंतिम 16 में कोलंबिया से होगा। ।।मैच के 51 वें मिनट में जानुजाए ने बॉक्स के अंदर डिफेंडर को छकाते हुए शानदार गोल दागा। दोनों टीमों के बीच पहले हाफ का खेल गोलरहित रहा। पहले हाफ के खेल में बेल्जियम शुरूआत से ही इंग्लैंड पर हावी रहा। बेल्जियम ने टार्गेट पर दो शॉट लगाए , लेकिन उन्हें गोल में नहीं बदला जा सका।
हाफ टाइम तक इंग्लैंड ने 5 और बेल्जियम ने 6 फाउल किए। इंग्लैंड को 4 और बेल्जियम को 2 कॉर्नर मिले। पहले हाफ में बेल्जियम के दो खिलाड़ियों को येलो कार्ड दिखाया गया। दूसरे हाफ की शुरूआत से ही बेल्जियम ने आक्रामक खेल दिखाना शुरू कर दिया। दूसरे हाफ में कुछ ही मिनटों बाद जानुजाए ने शानदार गोल दागकर अपनी टीम बेल्जियम को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि दूसरे हाफ में इंग्लिश टीम को भी गोल करने के कई मौके मिले लेकिन वह उन्हें भुनाने में नाकाम रही। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कई बदलाव किए थे और अपने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था।