नयी दिल्ली। लंबे समय से लिंग असमानता को दूर करने के लिये विश्व फुटबाल संचालन संस्था फीफा ने कुछ अच्छे कदम उठाने का फैसला किया है। लिंग असमानता को दूर करने के लिये फीफा ने एक साल पहले फातमा सम्बा डियोफ समोउरा को संस्था का महासचिव बनाया था और इस कदम की काफी प्रशंसा की गयी।
फीफा के अंडर-17 विश्व कप के टूर्नामेंट प्रमुख मारियन मेयर वोरफील्डर ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में फीफा ने महिला फुटबाल के विकास और लिंग समानता के बढ़ावे के लिये काफी प्रयास किये हैं। हमारा उद्देश्य फुटबाल में लिंग संबंधित रूकावटों को दूर करना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे (एआईएफएफ) फीफा के ‘लिव योअर गोल्स’ अभियान को पिछले तीन साल से लागू कर रहा है और हजारों महिला खिलाड़ियों तक पहुंचा है।''