महिलाओं में ये लक्षण हो सकते हैं वैजाइनल कैंसर का संकेत, नज़रअंदाज़ करना पड़ सकता है भारी

By प्रिया मिश्रा | Jun 27, 2022

वैजाइनल कैंसर या योनि का कैंसर महिलाओं में होने वाली एक जानलेवा बीमारी है। ज़्यादातर महिलाओं को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। इसके शुरुआती चरण में काफी सामान्य से लक्षण नजर आते हैं जिन्हें महिलाऐं नजरअंदाज़ कर देती हैं। लेकिन धीरे-धीरे यह कैंसर फैलने लगता है और घातक बन जाता है। आज के लेख में हम आपको योनि के कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं - 


क्या है योनि का कैंसर?

योनि का कैंसर या वैजाइनल कैंसर एक विशेष प्रकार का कैंसर है जो योनी की कोशिकाओं में होता है। हालाँकि, यह कैंसर बहुत कम औरतों में पाया जाता है, लेकिन इसके बारे में सही जानकारी ना होने के कारण महिलाएँ इसे पहचान नहीं पाती हैं। यदि शुरूआती चरण में ही इसका इलाज ना किया जाए तो यह कैंसर घातक हो सकता है। योनि एक मांसपेशियों की ट्यूब होती है जो महिला के बाहरी जननांगों को गर्भाशय से जोड़ती है। वैजाइनल कैंसर योनि की आंतरिक सतह की कोशिकाओं को प्रभावित करता है, जो धीरे-धीरे घातक रूप ले लेता है और दूसरे अंगों तक भी फैलने लगता है।

इसे भी पढ़ें: Feminine Hygiene: वजाइनल संक्रमण से है बचना तो इन बातों का रखें ध्यान

क्या हैं लक्षण?

वैजाइना से पानी जैसा डिस्चार्ज होना

अनियमित पीरिड्स 

वैजाइना में एक गांठ होना

बार-बार पेशाब आना

पेशाब करते समय तेज दर्द

कब्ज 

पेट के निचले हिस्से में दर्द 

योनि में खुलजी और जलन 


परीक्षण

डॉक्टर्स योनि के कैंसर का पता लगाने के लिए पैल्विक परीक्षण (Pelvic Test), पैप स्मीयर (Pap Smear), कॉल्पोस्कोपी (Colposcopy) (गर्भाशय ग्रीवा का परीक्षण) और बायोप्सी (Biopsy) करवा सकते हैं। इसमें डॉक्टर्स आपकी मेडिकल हिस्ट्री और लक्षण के बारे में पूछते हैं, जिसके आधार पर परीक्षण किया जाता है। यदि टेस्ट में कैंसर कोशिकाओं की पुष्टि होती है तो इसके बाद कुछ और टेस्ट किए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Periods में हैवी ब्लीडिंग ने कर दिया है आपको परेशान तो इन घरेलू उपायों से मिलेगी राहत

क्या है इलाज? 

अगर कैंसर शुरूआती चरण में हो और समय रहते इसके लक्षण पहचान लिया जाए तो इलाज संभव होता है। लेकिन यदि कैंसर योनि के बाहर फैल चुका हो तो इसका इलाज मुश्किल हो जाता है। स्थिति के हिसाब से, छोटे ट्यूमर या घावों को हटाने के लिए डॉक्टर्स सर्जरी करते हैं। पूरे कैंसर को हटाने के लिए योनि का एक हिस्सा सर्जरी द्वारा निकाल दिया जाता है। अगर कैंसर पेल्विस यानि श्रोणि में फैल जाए तो डॉक्टर मूत्राशय, अंडाशय, गर्भाशय, योनि , मलाशय और कोलन के निचले हिस्से को भी निकालने की सलाह देते हैं। इसके अलावा रेडिएशन थेरेपी या और कीमोथेरेपी द्वारा भी योनि के कैंसर का इलाज किया जाता है।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

Dune Prophecy | शो रनर Alison Schapker ने Tabu की जमकर की तारीफ, कहा- अविश्वसनीय रूप से करिश्माई और एक बेहतरीन अदाकारा हैं

हरियाणा सरकार ने एमएसपी पर खरीदने के लिए 24 फसलों को अधिसूचित किया

Vijay Hazare Trophy: क्रुणाल पंड्या ने बल्ले से मचाई तबाही, तोड़ दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

ऐसे खोदते-खोदते एक दिन अपनी ही सरकार को खोद देंगे, संभल विवाद पर अखिलेश यादव ने BJP को घेरा