रोजर फेडरर 12वीं बार हाले टूर्नामेंट के फाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2018

वेस्टफालेन। रोजर फेडरर ने क्वालीफायर डेनिस कुडला को सीधे सेटों में हराकर अपने करियर में 12 वीं बार एटीपी हाले ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी फेडरर ने सेमीफाइनल में 7-6 (7/1), 7-5 से जीत दर्ज की। स्विट्जरलैंड के फेडरर अगर रविवार को खिताब जीतते हैं तो इस प्रतियोगिता में यह उनका 10 वां खिताब होगा और विंबलडन में उनका दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में उतरना तय हो जाएगा।

फाइनल में फेडरर का सामना चौथे वरीय स्पेन के रोबर्टो बतिस्ता आगुल और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। फेडरर की ग्रास कोर्ट पर यह लगातार 20 वीं जीत है। फेडरर ने जून 2017 के बाद से ग्रास कोर्ट पर कोई मैच नहीं गंवाया है। फेडरर ने दुनिया के 109 वें नंबर के खिलाड़ी कुडला को 90 मिनट से कम से समय में हराया। कुडला ने सेमीफाइनल तक के अपने सफर के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार