बच्चों को ‘हत्या करने का प्रशिक्षण’ दे रहा संघः विजयन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2017

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर छात्रों और बच्चों को राज्य में शाखा के दौरान ‘हत्या करने का प्रशिक्षण’ देने का आरोप लगाया है। हालांकि भगवा संगठन ने इस आरोप को बेबुनियाद करार दिया। मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘छात्रों और बच्चों को हत्या करने का प्रशिक्षण दिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार आरएसएस का शाखा कार्यक्रम समाप्त करने के लिए जरूरी कदम उठाएगी।’’

 

आरएसएस ने मुख्यमंत्री के इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि आरएसएस का अपमान करने के लिए विधानसभा का उपयोग करना कायरता है। वरिष्ठ आरएसएस नेता पी गोपालनकुट्टी मास्टर ने कहा कि आरएसएस एक ऐसा संगठन है जिसके कामकाज कानून के तहत होते हैं न कि किसी सरकार के समर्थन अथवा अनुग्रह पर।विजयन ने आरोप लगाया कि सरकारी स्कूलों और मंदिर परिसरों का उपयोग शाखा के लिए किया गया और इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी। हाल में कासरगोड में मदरसा शिक्षक की हत्या की घटना का हवाला देते हुए विजयन ने आरोप लगाया कि यह सुनियोजित हमला था और हमले का मकसद दंगा भड़काना था। उन्होंने विधानसभा में कहा कि आरएसएस ने राज्य में माकपा और कांग्रेस के बहुत से कार्यकर्ताओं पर हमला किया।

 

प्रमुख खबरें

DMK को सत्ता से हटाने के लिए अन्नामलाई की भीष्म प्रतिज्ञा, पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे ताइवान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे वेन-जे, हो सकती है 28 साल की जेल

Health Tips: इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए आंवला, सेहत पर होगा बुरा असर