By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2023
नयी दिल्ली। फेडरल बैंक द्वारा प्रवर्तित फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (फेडफिना) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बाजार (सेबी) के पास नए सिरे से शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं। बुधवार को दाखिल दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, कंपनी के आईपीओ में 750 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक फेडरल बैंक व मौजूदा शेयरधारक ट्रू नॉर्थ फंड-6 एलएलपी 7.03 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे है।
ओएफएस के तहत फेडरल बैंक 1.65 करोड़ शेयर और ट्रू नॉर्थ फंड 5.38 करोड़ शेयर बेचेगा। इससे पहले बैंक ने 900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बैंक ने फरवरी, 2022 में सेबी के समक्ष आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे। फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज एक खुदरा केंद्रित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। यह सोने के बदले कर्ज, आवास ऋण, संपत्ति के एवज में कर्ज और कारोबारी ऋण प्रदान करती है।