West Bengal में चुनाव रिजल्ट के बाद हिंसा की आशंका? 19 जून तक राज्य में तैनात रहेंगे केंद्रीय बल

By अभिनय आकाश | Jun 03, 2024

भारत चुनाव आयोग ने राज्य से चुनाव के बाद की हिंसा को ध्यान में रखते हुए, वोटों की गिनती के बाद 15 और दिनों के लिए पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों को तैनात करने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, केंद्रीय बलों की लगभग 400 कंपनियां 19 जून तक बंगाल में रहेंगी। एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैनाती मुख्य रूप से हिंसा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों और जिलों में की जाएगी। पहले 6 जून तक केंद्रीय बलों की तैनाती होनी थी. वोटों की गिनती 4 जून, मंगलवार को होगी। 

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव की तरह एक्जिट पोल गलत साबित होंगे: DK Shivakumar

इस बीच, 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के दो दिन बाद भी बंगाल में अशांति जारी रही। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली और भंगोर में कथित तौर पर आईएसएफ और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया, जिन्होंने आरोपों से इनकार किया है। उत्तरी काशीपुर थाने पर बम फेंके गए। आरोप है कि दो टीएमसी कार्यकर्ताओं की पिटाई की गई, लेकिन आईएसएफ ने इस घटना में अपनी भूमिका से इनकार किया है। आईएसएफ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थन वाले कम से कम 300-400 बाइकर्स एक क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे। आईएसएफ ने दावा किया कि बमबारी की घटना के दौरान दो टीएमसी समर्थक घायल हो गए। टीएमसी की दो महिला समर्थकों की कथित तौर पर पिटाई की गई और उन्हें कुलतली के जामतलार ब्लॉक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रमुख खबरें

Tirupati stampede: आंध्र सरकार का बड़ा ऐलान, पीड़ितों के परिवारों को मिलेंगे 25-25 लाख रुपये

नए राष्ट्रपति के सामने होंगी गंभीर चुनौतियां, 12 नाकाम कोशिशों के बाद क्या इस बार लेबनान को मिलेगा नया प्रेसिडेंट

आखिर चुनावी रेवड़ी को परिभाषित करना इतना मुश्किल क्यों है?

Google Deep Research AI Assistant: रिसर्च का काम बनाएगा आसान, फ्री में कर सकेंगे हैं इस्तेमाल, क्या है ऐसा जो बनाता है इसे दूसरे AI टूल से अलग