फतेहपुर गोमांस मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2019

बांदा। फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मदरसे से मंगलवार को कथित गोमांस बरामद होने के बाद हुए हंगामे और पथराव में प्रथमदृष्टया पुलिस की लापरवाही की बात सामने आने पर बिंदकी के कोतवाल और एक एसआई को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक रमेश ने बुधवार को बताया, ‘‘बेहटा गांव में कथित गोमांस की बरामदगी के बाद एक मदरसे में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में बिंदकी कोतवाल तेजबहादुर सिंह और चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) उमेश पटेल को प्रथमदृष्टया लापरवाही बरतने का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है और इस सिलसिले में 60 उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक की गिरफ्तारी की गई है।’’

इसे भी पढ़ें: गायों की मौत से नाराज सीएम योगी, अयोध्या और मिर्जापुर के आठ अधिकारी निलंबित

अधिकारी के अनुसार, ‘‘फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव में मंगलवार की सुबह गोमांस बरामद होने की अफवाह के बाद कुछ अराजकतत्वों ने एक मदरसे में धावा बोलकर पथराव किया और उसकी बाउंड्री गिरा दी। इसके बाद आगजनी की कोशिश भी की गई, लेकिन सफल नहीं हो पाए।’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मंगलवार को मदरसे से बरामद कथित गोमांस को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: बिहार में बाढ़ पर बोले नीतीश कुमार: अब तक 25 लोगों की मौत, 25.71 लाख लोग प्रभावित

जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि मांस किस जानवर का है।’’ पुलिस ने सोमवार को भी कुछ ‘‘कथित गोमांस और गोवंश की खाल’’ बरामद की थी और गोकशी के आरोप में मुश्ताक तथा उसके पड़ोसी अल्ताफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि मंगलवार सुबह तालाब के किनारे फिर से मांस के कुछ टुकड़े मिलने के बाद उपद्रवियों ने मदरसे में धावा बोलकर तोड़फोड़ तथा आगजनी की। आरोप है कि अगर पुलिस सोमवार की घटना से सतर्क हो जाती तो मंगलवार को इतनी बड़ी घटना नहीं होती। घटना के बाद गांव में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रमुख खबरें

Bigg Boss 18: Edin Rose और Yamini Malhotra बेघर होते वक्त मांग रही थी Karan Veer Mehra से माफी, जानें क्या थी वजह

क्या सच में चाय सेहत के लिए हेल्दी है? यूएस FDA ने ग्रीन सिंगनल दिया

अहमदाबाद में तोड़ी गई बीआर अंबेडकर की मूर्ति, एफआईआर दर्ज, CCTV वीडियो की जांच की जा रही

Blake Lively ने इट्स एंड्स विद अस के को-स्टार Justin Baldoni पर लगाए गंभीर आरोप, यौन उत्पीड़न का केस दायर किया