फारूक ने एक बार फिर पथराव करने वालों का किया समर्थन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2017

जम्मू। कश्मीर में पथराव करने वालों का वस्तुत: समर्थन करते हुए नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने दावा किया है कि सभी पथराव करने वाले एक जैसे नहीं हैं और सवाल यह है कि क्या राष्ट्र उनके और उनके भविष्य को लेकर चिंतित है। गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान पथराव करने वालों को उनके परोक्ष समर्थन और चुनाव में वोट इकट्ठा करने के लिए नरम अलगाववाद के पक्ष में बात करने से जुड़े संवाददाताओं के सवाल पर अब्दुल्ला अपना आपा खो बैठे और किसी भी और सवाल के जवाब से इनकार कर वहां से चले गये।

 

अब्दुल्ला से जब पूछा गया कि क्या वह पथराव करने वालों का समर्थन करके देश की भावना के साथ खेल रहे हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘पूरे देश की भावना क्या है। देश की भावना से आपका क्या तात्पर्य है। आपको यह देखने की जरूरत है कि क्या लड़कों को किसी प्रकार की शिकायत है? आपको सिर्फ देश की चिंता है। क्या देश उनके पथराव करने वालों के और उनके भविष्य को लेकर चिंतित है?’’

प्रमुख खबरें

तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश

एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू