गांव नहीं जाएंगे किसान, राकेश टिकैत बोले- कोरोना हुआ तो इलाज यहीं होगा

By अंकित सिंह | Apr 22, 2021

देश में बढ़ते कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच किसानों का आंदोलन भी लगातार जारी है। कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान लगातार 5 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। इन सबके बीच उनकी आंदोलन की वजह से सड़कों पर अभी जाम लग रहे है। दावा यह किया जा रहा है कि किसान आंदोलन की वजह से सड़क जाम है, ऐसे में ऑक्सीजन को पहुंचने में देर हो रही है। अब इसी बात को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने पलटवार किया है। राकेश टिकैत ने कहा कि सप्लाई रोको यह तक नहीं पता है कि बॉर्डर खुला है। उन्होंने मांग की कि इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर वे ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि हम किसानों को यहां से जाने के लिए नहीं कहेंगे। हम 5 महीनें से यहां हैं, ये तो अब हमारा गांव है। यहां कैंप लगवाया जाए, हम वैक्सीन लगवाएंगे। हम यहां कम लोगों को रखेंगे और बैठक नहीं होगी, लोग आते जाते रहेंगे। आज हम 2 दिन के लिए हरियाणा जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी हाल में गांव नहीं जाएंगे। अगर कोरोना हुआ तो उसका इलाज किसान यही कराएंगे। यहां से अस्पताल भी पास में है।

प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री ने सभी अखाड़ों के संतों के साथ रात्रिभोज किया

सिंगापुर जाने वाली ‘एअर इंडिया’ की उड़ान में आई तकनीकी खराबी, हवाई अड्डे पर लौटा विमान

संसदीय समिति ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर साइबर अपराध रोकने के लिए सुझाव दिए

दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी देने के आरोप में 12वीं कक्षा का छात्र हिरासत में