70 साल से घाटे की खेती कर रहा है किसान, टिकैत बोले- फसल की वजह से कमजोर नहीं होगा आंदोलन

By अनुराग गुप्ता | Feb 19, 2021

नयी दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, केंद्र सरकार को घेरने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत लगातार महापंचायतों में शामिल हो रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार को यह नहीं सोचना चाहिए कि किसान फसल की कटाई के लिए वापस चल जाएंगे। यदि वे इसके लिए जोर देते हैं तो हम अपनी फसलों को जला देंगे। उन्हें यह भी नहीं सोचना चाहिए कि आंदोलन 2 महीने में समाप्त हो जाएगा। हम फसल के साथ-साथ आंदोलन करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: हिसार की महापंचायत से टिकैत की चेतावनी, जरूरत पड़ी तो जला देंगे फसल 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि किसान 70 साल से घाटे की खेती कर रहा है। किसान को एक फसल की कुर्बानी देनी पड़ेगी और इसके लिए किसान तैयार है। अगर फसल ज़्यादा मजदूर लगाकर काटनी पड़ेगी तो भी काटेगा, फसल की वजह से आंदोलन कमजोर नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस ले मगर सरकार का कहना है कि अगर कानूनों में कोई प्रावधान कृषि विरोधी है तो हम उसे बदलने के लिए तैयार हैं।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम