Farmers Bharat Bandh। आज किसानों ने देश भर में बुलाया भारत बंद, Delhi NCR में ये रह सकता है असर

By रितिका कमठान | Feb 16, 2024

हरियाणा और पंजाब के किसान कई दिनों से हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डेट हुए है और दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे है। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है, जिसने किसानों को रोका हुआ है। इसी बीच किसान संगठनों ने 16 फरवरी को भारत बंद बुलाया है। किसानों के इस भारत बंद में ट्रक ड्राईवर और अन्य संगठनों में भी साथ देने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में पंजाब में निजी बसें बंद रखी जाएंगी। 

 

बता दें कि इस बंद को टालने के लिए सरकार ने किसान संगठनों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक की है, जो देर रात तक जारी रही। इस बैठक में भी किसानों और सरकार के बीच कोई एकमत रास्ता नहीं निकला है। वहीं भारत बंद को देखते हुए दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। गौरतलब है कि MSP की गारंटी समेत किसानों की कुल 13 मांगें हैं जिन्हें किसानों के अनुसार सरकार ने पूरा नहीं किया है।

 

मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील

भारत बंद को देखते हुए आज लोगों से अधिक से अधिक में मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की गई है। बंद के कारण ग्रेटर नोएडा तथा गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर सख्त सुरक्षा की गई है। हर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। इस कारण से बॉर्डर और इससे सटे इलाकों में ट्रैफिक की अधिक समस्या हो सकती है। बंद को देखते हुए नोएडा में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है। वहीं दिल्ली में पहले से ही ये धारा लागू थी।

 

किसान नेता जारी रखेंगे आंदोलन

बृहस्पतिवार को देर रात तक हुई बैठक के बाद किसान नेताओं ने फैसला किया है कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल का कहना है की प्रदर्शन शांतिपूर्वक ढंग से जारी रहेगा। आंदोलन में किसी तरह को छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। कुछ दिनों में हमें अपना हक नहीं मिला तो आंदोलन जारी रखा जाएगा।

प्रमुख खबरें

Manikarnika Snan 2024: देव दीपावली पर मणिकर्णिका स्नान करने से धुल जाते हैं जन्म-जन्मांतर के पाप

Narayan Murthy ने वर्क कल्चर को लेकर फिर दिया बयान, कहा 5 दिन काम करना...

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के दिन किस तरह से दें चंद्रमा को अर्घ्य?

Jharkhand Foundation Day | ‘India’ गठबंधन झारखंड के लोगों की संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध, राहुल गांधी ने शेयर की पोस्ट