By अनन्या मिश्रा | Nov 29, 2023
हिंदू धर्म में कई देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की जाती है। इसके अलावा हमारे देश में कई प्राचीन और फेमस मंदिर हैं। जो काफी दिव्य और भव्य हैं। यह देश अपने आध्यात्मिकता के लिए भी जाना जाता है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ फेमस लक्ष्मी नारायण मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भक्तों की अटूट आस्था का केंद्र हैं।
हिंदू धर्म सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसकी पुरातन संस्कृति की झलक पूरी दुनिया में दिखाई देती है। तो आइए जानते हैं कुछ फेमस लक्ष्मी नारायण मंदिरों के बारे में...
लक्ष्मी-नारायण मंदिर, मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश के चंबल में मौजूद लक्ष्मी नारायण मंदिर 18वीं शताब्दी से अस्तित्व में है। इस मंदिर का निर्माण मराठी शैली में करवाया गया है। इस मंदिर के निर्माण के समय से लेकर आज तक मराठी परिवार ही इसकी देखभाल करता आ रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मंदिर में पिछले 30 सालों से अखंड ज्योति जल रही है। बताया जाता है कि साल 1995 में इस मंदिर में अखंड ज्योति जलाए जाने की शुरूआत की गई थी। जो आज तक बराबर जलती चली आ रही है।
लक्ष्मी-नारायण मंदिर, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपनी ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति के लिए फेमस है। लखनऊ में मौजूद लक्ष्मी-नारायण मंदिर करीब 80 साल पुराना है। यह मंदिर अपने सौंदर्य और आध्यात्मिकता के लिए जाना जाता है। यह मंदिर अपनी खूबसूरत नक्काशी के लिए काफी फेमस है। यह मंदिर जगन्नाथ प्रसाद साहू द्वारा बनवाया गया था। इस मंदिर में स्थापित लक्ष्मी-नारायण की मूर्ति करीब 78 साल पुरानी है।
लक्ष्मी-नारायण मंदिर, दिल्ली
वैसे तो देश की राजधानी दिल्ली में कई फेमस और प्राचीन मंदिर हैं। लेकिन इन मंदिरों में सबसे ज्यादा फेमस और पवित्र मंदिर लक्ष्मीनारायण मंदिर को माना जाता है। इस मंदिर में मां लक्ष्मी के साथ भगवान श्रीहरि विष्णु के साथ विराजमान हैं। वैसे तो इस मंदिर में हमेशा भक्तों की भीड़ लगी रहती है। वहीं धनतेरस और दिवाली के मौके पर इस मंदिर में बड़ी धूमधाम से पूजा-पाठ की जाती है। वहीं लक्ष्मीनारायण के दर्शन के लिए दिल्ली के हर कोने से भक्त इस मंदिर में पहुंचते हैं।
लक्ष्मी मंदिर, दक्षिण भारत
बता दें कि दक्षिण भारत में वैसे तो कई फेमस मंदिर बने हुए हैं। लेकिन तमिलनाडु राज्य में वेल्लोर नगर के पास स्थित श्रीपुरम महालक्ष्मी मंदिर काफी भव्य है। बता दें कि इस मंदिर में जितना सोना इस्तेमाल किया गया है, उतना स्वर्ण अन्य किसी पूजा स्थल में प्रयोग नहीं किया गया है। जिस कारण इसको दक्षिण भारत का स्वर्ण मंदिर कहा जाता है। बताया जाता है कि इस मंदिर में 15,000 किलोग्राम शुद्ध सोने का इस्तेमाल किया गया है।
महालक्ष्मी मंदिर, कोल्हापुर
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में फेमस महालक्ष्मी का बेहद पवित्र और फेमस मंदिर है। इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि इस महालक्ष्मी मंदिर का निर्माण चालुक्य वंश के शासकों द्वारा वर्षों पहले करवाया गया था। मान्यता के अनुसार, भगवान सूर्य देव स्वयं महालक्ष्मी का पद अभिषेक करते हैं। इसके अलावा जो भी भक्त धनतेरस और दिवाली के दिन महालक्ष्मी के दर्शन करने का सौभाग्य पाता है, उसे कभी पैसों की तंगी नहीं रहती है।