By रितिका कमठान | Mar 29, 2024
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम परिवार की मौजूदगी में किया जाएगा। मुख्तार अंसारी की सब का पंचनामा पूरा हो चुका है। अब अंसारी का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों का एक पैनल करेगा।
बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसका परिवार काफी गुस्से में है। परिवार में आरोप लगाया है कि मुख्तार अंसारी को धीमा जहर दिया जा रहा था। ऐसे में माना जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ विसरा रिपोर्ट को भी सुरक्षित रखा जाएगा। पोस्टमार्टम बांदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के एक पैनल द्वारा किया जाएगा। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की जाएगी।
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कौशल ने शुक्रवार सुबह पीटीआई- को फोन पर बताया कि आज यानी शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के दल द्वारा मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पोस्टमॉर्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी। पोस्टमॉर्टम के बाद अंसारी का शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी समेत उसके परिवार के सदस्य शुक्रवार तड़के बांदा पहुंचे थे।
गाजीपुर जाएगा अंसारी का शव
बता दें कि मुख्तार अंसारी का शव बांदा से लगभग 380 किलोमीटर दूर स्थित गाजीपुर सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने सड़क रुट को पहले ही तैयार कर लिया है। ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने पूरे राज्य में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है।
बता दें कि अंसारी मऊ सदर सीट से पांच बार विधायक रहे थे। वर्ष 2005 से उत्तर प्रदेश व पंजाब में जेल में बंद था। मुख्तार अंसारी के खिलाफ 60 से अधिक मामले लंबित थे, जो सभी आपराधिक मामले थे। अब तक उसे आठ मामलों में सजा सुनाई जा चुकी थी। आठ मामलों में वो जेल में बंद था।
जहर देने का लगा आरोप
इस बीच मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने आरोप लगाया कि जेल में उसके पिता को धीमा जहर दिया गया था। उमर ने कहा कि मेरे पिता ने हमें बताया था कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है। अब पूरा देश इस बारे में जानता है। इससे पहले मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी के मुताबिक मुख्तार ने दावा किया था कि उसे दो बार खाने में जहर दिया गया। हालांकि पुलिस ने इस तरह के सभी आरोपों को खारिज किया है।