मध्य प्रदेश में रंग-बिरंगे मिट्टी के दीये बनाकर आजीविका मिशन से आत्मनिर्भर हो रहे परिवार

By दिनेश शुक्ल | Nov 12, 2020

अनूपपुर। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने प्रदेश में कोविड-19 आपदा को अवसर के रुप में भुनाने का गुर हजारों लोगों को सिखा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आव्हान को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के हजारों परिवारों ने आजीविका मिशन के माध्यम से जिन्दगी का मूल मंत्र मान लिया है। वही मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले अनूपपुर में इसे अपनी अजीविका का साधन बना दिया है। अनुपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन में अप्रैल से अक्टूबर के मध्य स्व सहायता समूह की बहनों ने लाखों मास्क, साबुन बनाने के बाद अब दीपावली पर्व से पहले रंग बिरंगे मिट्टी के खूबसूरत दियों तथा सजे-संवरे मंगल कलशों को बाजार मे उताकर रौनक ला दी है। 

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोडमैप-2023 का विमोचन

वही अनूपपुर कलेक्टर परिसर में गुरूवार 12 नवम्बर को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, भाजपा नेता एवं नमो एप के संभागीय संयोजक मनोज द्विवेदी, परियोजना की डीएम अंजू शुक्ला, राजकुमार जाटव, संजय विश्वास, सीमा पटेल के साथ अन्य लोगों की उपस्थिति में मिट्टी के दियों, कलशों, आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई गयी। चीनी दीयों के बहिष्कार के आव्हान के बीच ग्रामीण आजीविका मिशन गांव की मिट्टी से बने लाखों देशी दिये बाजार में उतार चुकी है। इससे होने वाली आय से हजारों परिवार आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं।


प्रमुख खबरें

Arif Mohammad Khan केरल से हुए रवाना, कहा- राज्य के साथ उनका जुड़ाव आजीवन रहेगा

Delhi Elections 2025 । मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

विंटर में रात को सोने से पहले पैर के तलवों पर लगा लें घी, इन समस्यों से मिलेगी निजात

BPSC Students Protest । सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज