किसानों को बिजली, महाराष्ट्र की भारी बारिश और NDA राष्ट्रपति उम्मीदवार को शिवसेना के समर्थन पर फडणवीस ने कही ये बात

By अभिनय आकाश | Jul 13, 2022

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से किसानों को बिजली की समस्या, महाराष्ट्र में बारिश के हालात और एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार को शिवसेना के समर्थन जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ये मंशा व्यक्त की थी कि किसानों को जो बिजली रात में मिलती है उसमें खेती-किसानी करना आसान नहीं होता। उन्हें दिन में बिजली मिलनी चाहिए। इसलिए हमने मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना तैयार की है। जिसके तहत एग्रीकल्चर फीडर को सोलर पर लाने का काम किया जा रहा है। जिसकी वजह से महावितरण के पैसे भी बचेंगे और किसानों को दिन में बिजली मिलेगी। इसका एक पायलट प्रोजक्ट हमने 2018-19 में किया था। वो सक्सेसफुल हुआ था।

इसे भी पढ़ें: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बाल ठाकरे को दी श्रद्धांजलि, कहा- आज जो कुछ भी हूं उनके आशीर्वाद से हूं

फडणवीस ने कहा कि अब उसे फास्टट्रैक करके अगले एक साल में 30 प्रतिशत हमलोग एग्रीफिडर को सोलर पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ-साथ हमारी लिफ्ट एरीगेशन स्कीम्स इसको भी सोलर पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही में जो ग्राम पंचायतें हैं जहां पर बिजली का बिल न भरने से स्ट्रीटलाइट कटे हैं या पानी का कनेक्शन कटा है। उनका पुराना जितना पैसा बकाया है वो सारा का सारा सरकार की ओर से भरे जाएं इसके लिए भी हमने आज योजना तैयार किया है। इसके साथ साथ हम लोगों ने इलेक्ट्रिसिटी विभाग के साथ विभिन्न चीजों का मुआयना किया है। 

इसे भी पढ़ें: अब युवा सेना में लगी सेंध, एकनाथ कैंप में आए विकास गोगवले, 50 पदाधिकारी के और शिंदे गुट में जल्द शामिल होने का दावा

महाराष्ट्र में बारिश को लेकर फडणनीस ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तुरंत ही घोषणा की जहां पर इस प्रकार से बारिश ज्यादा हुई है वहां सर्वे कर तुरंत रिपोर्ट दिया जाए। उनको जो भी आकस्मिक मदद है वो दी जाए। साथ ही कहीं कोई मृत्यु हुई है उन्हें तुरंत मुआवजा दिया जाए। एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मु को शिवसेना द्वारा समर्थन दिए जाने पर खुशी जताई। फडणवीस ने कहा कि मुर्मु जी को देशभर से समर्थन मिल रहा है और गैर एनडीए दल भी अपना समर्थन दे रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा