By अनन्या मिश्रा | Oct 14, 2024
ऑफिस और घर के कामों की वजह से हम अपनी स्किन का ख्याल रखना भूल जाते हैं। इसलिए आज हम आपको एक बहुत की ज्यादा किफायती और असरदार नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आपकी त्वचा को इंस्टेंट ग्लो मिलेगा। यह नुस्खा मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक का है। मुल्तानी मिट्टी हमारी त्वचा के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है।
यह एक प्राकृतिक मिट्टी है, जो हमारी त्वचा को साफ करने, स्किन को चमकदार बनाने और मुंहासों को कम करने में मदद करती है। इसके अलावा यह फेस पर जमी गंदगी को जड़ से साफ करने में मददगार है। तो आइए जानते हैं आप इसको फेस पर कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
फेस के लिए फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए नेचुरल क्लींजर की तरह काम करती है। यह पोर्स में जमी गंदगी को साफ करने के साथ पिंपल्स को बढ़ने से रोकने में मददगार होती है। इसमें मौजूद पोषक तत्व हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं।
मुल्तानी मिट्टी हमारी स्किन टाइटनिंग के लिए भी बहुत फायदेमंद है। यह झुर्रियों को बढ़ने से रोकती है।
सामग्री
मुल्तानी मिट्टी- 2 चम्मच
चंदन- 1 चम्मच
शहद- 2 चम्मच
गुलाब जल- जरूरत अनुसार
नींबू- 1 चम्मच
ऐसे बनाएं फेस पैक
एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और गुलाब जल डालकर अच्छे से पेस्ट बना लें।
अब इसको 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर इसमें शहद और नींबू डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट तक लगा रहने दें।
सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
इस नुस्खे से आपके फेस पर जबरदस्त निखार आ जाएगा और फेस पर मौजूद स्कार्स भी हल्के हो जाएंगे।
आप सप्ताह में दो से तीन बार इस नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हालांकि इस फेस पैक को लगाने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना ना भूलें।
फेस पर चंदन लगाने के फायदे
हमारी स्किन के लिए चंदन बहुत फायदेमंद है। क्योंकि चंदन में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं और इसमें विटामिन्स भी पाए जाते हैं। जो हमारी त्वचा को शांत करने, मुहांसों को फैलने से रोकने, स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। इसलिए पुराने समय में चंदन के लेप का पूरे शरीर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है।
मुल्तानी मिट्टी के फायदे
आप मुल्तानी मिट्टी में दही और शहद डालकर भी फेसपैक बना सकते हैं। इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी में हल्दी और शहद मिलाकर भी फेस पर अप्लाई कर सकते हैं। यह दोनों ही नुस्खे बहुत असरदार हैं।