Beauty Tips: फेस आइसिंग से सालों-साल जवां रहेगी त्वचा, हेल्दी और ग्लोइंग बनेगी स्किन

By अनन्या मिश्रा | Aug 18, 2023

स्किन केयर और मेकअप ये दोनों चीजें हम सभी लगभग रोजाना करते हैं। इसके लिए बाजार में कई सारे प्रोडक्ट्स भी मिल जाते हैं। लेकिन इसके अलावा भी एक ऐसी चीज है, जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को अनगिनत लाभ होते हैं। बता दें कि आइसिंग करने से हमारी स्किन को लाभ मिलता है। आपने भी सुना होगा कि प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट अपने क्लाइंट का मेकअप करने से पहले स्किन पर आइसिंग का इस्तेमाल करते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि मेकअप से पहले आइसिंग करने से आपकी त्वचा को क्या-क्या लाभ मिलते हैं। 


पोर्स के लिए 

चेहरे की स्किन पर आइस का इस्तेमाल करने से नाक और आस-पास की जगहों पर मौजूद पोर्स का साइज छोटा हो जाता है। आइसिंग करने से आपको पोर्स को मिनीमाइज करने के लिए एक्स्ट्रा पोर प्राइमर या किसी अन्य चीज की जरूरत नहीं पड़ती है। आप अगर मेकअप या स्किन केयर से 30 मिनट पर फेस पर आइसिंग करती हैं, तो पोर्स का साइज छोटा हो जाता है। आप चाहें तो बर्फ को सीधे तौर पर लगा सकती हैं, या फिर बर्फ को किसी कपड़े में लपेटकर भी फेस पर अप्लाई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Skin Care Routine: वर्किंग वूमेन दमकती त्वचा के लिए अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स, दिन भर खूबसूरत और फ्रेश रहेंगी आप


अंडरआई स्किन के लिए 

चेहरे पर आइसिंग करने के कई लाभ होते हैं। हमारे फेस पर सबसे ज्यादा नाजुक त्वचा अंडरआई स्किन होती है। अंडरआई स्किन का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। अंडरआई स्किन के लिए आपको मार्केट में कई तरह की क्रीम मिल जाएगी। लेकिन आंखों के नीचे मौजूद अंडरआई बैग यानी पफी आईज से राहत पाने के लिए आइसिंग का इस्तेमाल सबसे अच्छा होता है। अगर मेकअप से पहले आपकी आंखें सूज गईं हैं और आप एकदम फ्रेश दिखना चाहती हैं, तो आप अंडरआई स्किन पर भी बर्फ लगा सकती हैं। 


हेल्दी स्किन के लिए

हेल्दी और जवां दिखने के लिए आपकी स्किन में कसाव होना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप अपने फेस पर आइसिंग कर सकती हैं। जैसा कि आपको पता होगा कि मेकअप प्रोडक्ट स्किन के लिए काफी ज्यादा हानिकारक होते हैं। ऐसे में मेकअप से पहले कुछ ऐसे टिप्स फॉलो करने चाहिए। जिससे आपकी स्किन हेल्दी और लंबे समय कर फेस एजिंग साइंस न दिखें। बता दें कि फेस पर आइसिंग करने से नेचुरली ग्लो आता है। फेस पर आइसिंग करने से मेकअप प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश: बदमाशों ने सर्राफा कर्मी से लाखों रुपये के जेवरात लूटे

शहरी नक्सलियों के चंगुल में फंसी कांग्रेस विभाजनकारी एजेंडे वाले लोगों की कठपुतली बन गई है : नड्डा

जम्मू-कश्मीर सरकार ने हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को पांच लाख रुपये की मदद दी

एमवीए बिना पहियों वाला ‘महा अनाड़ी’ गठबंधन है : योगी आदित्यनाथ