उर्फी के बैकलेस टॉप में दिखती ब्रा पर अटकी फैंस की नजरें, बोले- ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहे

By एकता | Dec 13, 2021

बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रहीं उर्फी जावेद की खुशियाँ सातवें आसमान पर हैं। हाल ही में उनके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोवर्स पूरे हुए हैं। इसी बात की खुशी जाहिर करने के लिए उर्फी जावेद ने इंस्टग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उर्फी जावेद के फैंस और फॉलोवर्स उन्हें बधाई देते नहीं थक रहे हैं।




अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, "2 मिलियन परिवार, सभी को धन्यवाद!! सिर्फ प्यार!!"। उर्फी ने तस्वीर में एक मल्टीकलर ड्रेस पहनी हुई हैं। उनकी इस ड्रेस के बैकसाइड में एक दिल शेप में डिज़ाइन बना हुआ जिसमें से उनकी पीले कलर की ब्रा दिख रहीं हैं। उर्फी ने अपने हाथों से भी दिल का शेप बनाया हुआ है।




उनकी इस तस्वीर को अब तक 60 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। जहाँ एक तरफ उर्फी के फैंस ने उन्हें बधाई देते हुए उनकी तस्वीर पर दिल वाले इमोजी और ओये होये जैसे कमेंट कर रहे हैं। वहीं दूसरी ट्रोलिंग से तो उर्फी जावेद का पुराना नाता है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि मतलब सिलसिला चलता रहेगा फटे कपड़ों का। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसका अलग ही लेवल चलता है।




उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। अभिनेत्री लाइमलाइट में रहने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है। बिग बॉस ओटीटी में भाग लेने की वजह से उनकी लोकप्रियता ओर बढ़ गई हैं। कभी बेला हदीद तो कभी केंडल जेनर के लुक्स को कॉपी करके उन्होंने दर्शकों की नजरें अपनी तरफ खींची। बिग बॉस ओटीटी के घर से निकलने के बाद से उर्फी जावेद अभी तक छोटे पर्दे पर नजर नहीं आई है। बिग बॉस ओटीटी से पहले उन्होंने मेरी दुर्गा में आरती और बेपनाह में बेला का किरदार निभाया था।

 

प्रमुख खबरें

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नया नाम: बलेनो स्पेशल रीगल एडिशन, जानें फीचर्स, कीमत और एक्सेसरीज की पूरी डिटेल

IPL 2025 Mega Auction: पहले दिन RTM से इन खिलाड़ियों को हुआ बंपर फायदा, केवल 4 खिलाड़ी रहे सफल

IFFI Goa 2024: चोला फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर करणी सेना ने किया हंगामा, मनोज जोशी कार्यक्रम छोड़कर भागे?

अमेरिका में भारतीयों ने दिखाई एकजुटता, कनाडा-बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ खोला मोर्चा