सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच आँख दिखाने से लेकर सलामी तक का सफर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2022

भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 में अपना दूसरा मुकाबला हांगकांग के खिलाफ खेला। इस मैच में भारतीय टीम ने 40 रनों से एकतरफा जीत दर्ज कर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी तूफानी पारी से सभी को प्रभावित किया है। वहीं, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी मैदान में मिस्टर 360 डिग्री को सलाम करते नजर आए। 


आपको बता दें, केएल राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार ने हांगकांग के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। उन्होने केवल 26 गेंदो में 68 रन बनाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर 192 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, दूसरी तरफ बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली ने भी इस मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन मैदान में कोहली सूर्यकुमार यादव के मुरीद नजर आए। जी हां, ये वही कोहली हैं जिन्होने IPL 2020 के 38वें मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को आंख दिखाई थी। जिसका जवाब सूर्या ने बल्ले से दिया था। 


वर्ष 2020 में RCB के खिलाफ उस मुकाबले में सूर्या ने 59 रनों की शानदार पारी खेलकर मुंबई को जीत दिलाई थी। सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ मैच में अपने बल्ले से आग उगली और विराट कोहली को झुकने पर मजबूर कर दिया। बांये हाथ के इस बल्लेबाज ने मैच के आखिरी ओवर में 4 गगनचुंबी छक्के लगाये, जिसे देखने के बाद विराट कोहली ने सूर्या को झुककर सलामी दी। सूर्या की 68 रनों की इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। 


विराट कोहली ने टी-20 में 6 महीने बाद जड़ा अर्धशतक 


इस मैच में विराट कोहली ने भी शानदार पारी खेली और 6 महीने बाद टी-20 क्रिकेट में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, रन मशीन पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदो में 35 रन ही बना सके थे। लेकिन लीग के दूसरे मुकाबले में वह फैन्स की उम्मीदों पर खरे उतरे। उन्होने 44 गेंदो में 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली। वहीं, दूसरी तरफ हांगकांग के बल्लेबाजों ने भी उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया। 192 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचना हांगकांग की टीम के लिए आसान बात नहीं थी लेकिन फिर भी हांगकांग की टीम पूरे ओवर खेलने में कामयाब रही।


भारतीय टीम ने इस मुकाबले को जीतकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि, शुरुआती मुकाबलो में अभी तक भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में सलामी बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

प्रमुख खबरें

आतिशी को फर्जी केस में फंसाया जा रहा, अरविंद केजरीवाल बोले- जब तक जिंदा हूं, मुफ्त बस यात्रा नहीं रुकने दूंगा

मौका मौका हर बार धोखा... Delhi में AAP और BJP के खिलाफ कांग्रेस ने जारी किया आरोप पत्र

Atal Bihari Vajpayees 100th Birth Anniversary: राष्ट्र निर्माण के ‘अटल’ आदर्श की शताब्दी

Giani Zail Singh Death Anniversary: देश के पहले सिख राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के कार्यकाल में किया गया था ऑपरेशन ब्लू स्टार