विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका जाएंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2018

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अगले महीने अमेरिका जा रही हैं। वे वहां अपनी तरह के पहले भारत - अमेरिका ‘2+2 संवाद’ में भाग लेंगी। इस संवाद के संवाद दोनों देशों के रणनीतिक व रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने पर केंद्रित रहने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने के विभिन्न क्षेत्रों के साथ साथ साझा हित के क्षेत्रीय व वैश्विक मसलों पर भी चर्चा कर सकते हैं। यह बैठक छह जुलाई को होनी है।

 

'2+2 संवाद ' की यह अपनी तरह की पहली बैठक है जिसमें अमेरिका की ओर से विदेश मंत्री आर पोंपियो तथा रक्षा मंत्री जेम्स एन मेटिस भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पिछले साल जून में अमेरिका की यात्रा पर गए थे तो दोनों पक्षों ने संवाद के इस नये प्रारूप पर सहमति जताई थी। यह बैठक इसी साल के शुरू में होनी थी लेकिन इसे टाल दिया गया। 

प्रमुख खबरें

Dhoti Suit Designs: वार्डरोब कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए ये धोती सूट, मिलेगा परफेक्ट लुक

खून से लथपथ थे सैफ अली खान, सही समय पर भजन की मौजूदगी से कैसे बची जान, अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर ने जो बताया वो कर देगा हैरान

भारत ने बना दिया ऐसा आयरन डोम, इजरायल भी देखकर रह जाएगा दंग

Winter Travel Places: स्विट्जरलैंड से भी ज्यादा खूबसूरत हैं भारत के ये फेमस हिल स्टेशन, घूमने में नहीं होंगे लाखों खर्च