Brave Bytes: पिता ने पढ़ने नहीं दिया और पति ने ज़हर पीने पर मजबूर किया, सुनें आयशा की कहानी | JoshTalks

FacebookTwitterWhatsapp

By नेहा मेहता | Jan 01, 2025

Brave Bytes: पिता ने पढ़ने नहीं दिया और पति ने ज़हर पीने पर मजबूर किया, सुनें आयशा की कहानी | JoshTalks

हम सभी के जीवन में संघर्ष का दौर आता है और यह समय ना सिर्फ हमारी परीक्षा लेता है बल्कि हमें बहुत ज्यादा पराक्रमी और मजबूत भी बना देता है। आज के ब्रेव बाइटस के एपिसोड में हमारे साथ जुड़ीं बिज़नेस कोच आयशा तबस्सुम जिनसे हमने बात की और जानी उनकी संघर्ष की कहानी और समझा कि कैसे इन मुसीबतों ने उन्हें आगे की राह चुनने की मोटिवेशन दी।

 

यह सब कहां से और कब शुरू हुआ?

हम एक स्लम एरिया में रहते थे और आर्थिक हालत सही नहीं होने के कारण मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं पढूं, पर मेरी माँ ने मुझे पढ़ाने के लिए हर ज़रूरी कोशिश की। मैंने दसवीं में आचे मार्क्स ला क्र डिप्लोमा के लिए फ्री सीट हासिल की और फिर पिता को मनाया कि मुझे पढ़ने दें। मैंने घर के हालात देखते हुए पढ़ाई के साथ जॉब करने के लिए कॉलेज से परमिशन ले ली। मैंने डिप्लोमा के समय 2 जॉब्स की, एक सेल्स की जहाँ मैं सुबह घर घर जाक्र अखबार की सब्सक्रिप्शन बेचा करती थी और दूसरी कॉलिंग की। 

 

आपकी माँ के अलावा कभी किसी और ने आपको सपोर्ट किया?

मेरी कॉलेज की दोस्त, टीचर्स सबने हर तरह से मुझे मोटीवेट किया के मैं आसानी से पढूं, लेकिन उनके अलावा मेरे आस-पड़ोस, रिश्तेदार सभी ने यही बोला कि लड़की पढ़कर क्या करेगी इसे तो शादी करके दूसरे घर ही जाना है, आगे जाकर घर का काम ही तो करना है बर्तन ही तो धोने हैं।

 

आपकी शादी के लिए आप कैसे मानी?

पहले मेरे पापा मेरे लिए एक ऐसा रिश्ता लाये जो लड़का चौथी फेल था जब मैंने और मेरी माँ ने उन्हें समझाया कि कम से कम पढ़ा लिखा हो तब मैं शादी करुगी तब उन्होंने अगले ही दिन एक और लड़का मेरे लिए ढूंढ लिए और कहा कि वो ग्रेजुएट है, कमाता है और अपना घर भी है। मैंने सोचा मेरे घरवालों ने तो कभी मुझे नहीं समझा शायद पढ़ा-लिखा लड़का है तो मुझे समझेगा आगे जॉब करने और पढने देगा इसलिए मैंने शादी के लिए हां करदी। 

 

शादी के बाद अपने पति को क्यों नहीं बताया जो आपके साथ हो रहा था?

शादी की ही रात को मेरे पति ने मुझसे कहा कि मैंने देखा कि शादी पर तुम्हारी माँ ने मेरी माँ से दहेज़ के लिए किस तरह माना किया और बत्तमीजी से बात की इसलिए मैं देखना चाहता हूँ कि तुम मेरी माँ और बहन के साथ कैसा बर्ताव रखती हो उसके बाद ही मैं तुमने पत्नी के तौर पर अपनाऊंगा। उसके बाद वो मुझसे ज्यादा बात नहीं करता था। हफ्तों तक घर से बाहर रहता था, मेरे फ़ोन मेसेज करने पर भी जवाब नहीं देता था। 

 

आपको उसकी दूसरी शादी का कब पता चला?

मुझे तलाक के बाद पता चला कि उसने किसी और धर्म में दूसरी शादी की हुई थी और उसकी एक बेटी भी थी। उसके घर वाले चाहते थे कि समाज को दिखाने के लिए वह मुझसे शादी कर ले इसलिए यह शादी करवाई। मैं उस घर में मुश्किल से 2 महीने भी नहीं रही इसलिए किसी पडोसी या घर वाले ने भी मुझे उसकी दूसरी शादी के बारे में नहीं बताया।

 

आपने सुसाइड करने की कोशिश क्यों की?

मैं जब शादी के एक ही महीने में घर पर परेशान हो गयी तब मैंने अपने माता-पिता को कहा कि मुझे आप आकर ले जाएँ तब जब वो लेने आये तो मेरी सास ने कहा इसे हमेशा के लिए ले जाओ। फिर भी मेरे पिता ने कहा कि ऐसा नहीं है बस थोड़े दिन में आप वापस ले जाना इसे लेकिन मुझे ना कोई लेने आया ना किसी का फ़ोन आया। मेरे फ़ोन करने पर भी पति फ़ोन नही उठाता था। उस समय मैं डिप्रेशन में जाने लगी और मुझे लगा कि मुझे दी तलाकशुदा का ठप्पा लगाकर नहीं जीना है इसलिए मैंने सुसाइड करने की कोशिश की। लेकिन जब मुझे हॉस्पिटल ले जाया गया तब मेरे घर वालों ने उसे बताया कि क्या हुआ लेकिन वो मुझसे मिलने नहीं आया। 24 घंटे बाद आया मिलने और बोला एफआईआर वापस ले लो मैंने 2 दिन में आकर ले जाऊँगा। लेकिन वो तब भी लेने नहीं आया।

 

आप बाकी औरतों को क्या सन्देश देना चाहेंगी?

मैं यही कहूँगी के पढ़े अपने पैरों पर खड़े हो। और अपने पैशन को फॉलो करें, कुछ मुसीबत आने पर थककर बैठे नहीं बल्कि कोशिश करते रहें और नयी राह ढूंढें।

 

इस शो का पूरा वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें  

प्रमुख खबरें

DC vs KKR Highlights: घर में डूबी दिल्ली कैपिटल्स की नैया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दर्ज की 14 रन से जीत

WhatsApp पर जल्द मिलेगा ये नया फीचर, मैसेज और मीडिया पर ऐसे दे पाएंगे प्रतिक्रिया

IPL 2025: दुष्मंथा चमीरा ने लपकाकैच ऑफ द टूर्नामेंट, सुपरमैन की तरह हवा में उड़े

शिखर धवन की लताड़ के बाद भी नहीं सुधरा शाहिद अफरीदी, अब कर दी ये गिरी हुई हरकत