कांग्रेस प्रवक्ता के लिए परीक्षा और इंटरव्यू मजाक, नहीं बचा कोई कैडर: BJP

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2018

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश प्रवक्ता के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू कराए जाने को मजाक करार देते हुए कहा कि कांग्रेस में अब कैडर नहीं बचा है और वह वैचारिक दिवालियापन की शिकार है। भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने कहा कि राजनैतिक पार्टी में पद और जिम्मेदारियां नेतृत्व अपने कार्यकर्ताओं को उनके कार्य के आधार पर देता है।

कांग्रेस द्वारा प्रवक्ता के लिए परीक्षा का आयोजन इस बात का सबूत है कि कांग्रेस में अब कैडर नहीं बचा है और कांग्रेस वैचारिक दिवालियापन की शिकार है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सभी परीक्षा में जनता द्वारा फेल किये जा चुके हैं, तो फिर प्रवक्ता क्या करें ? कांग्रेस में जमीनी और अनुभवी नेतृत्व समाप्त हो चुका है।

चन्द्रमोहन ने कहा कि उत्तर प्रदेश से राहुल गांधी और सोनिया गांधी सांसद हैं, फिर भी 2014 और 2017 में कांग्रेस को प्रदेश की जनता ने नकार दिया। कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनाव में ‘27 साल यूपी बेहाल’ का नारा दिया था, फिर समाजवादी पार्टी के साथ समझौता कर लिया और राहुल अपना राजनैतिक करियर बचाने के लिए साइकिल के कैरियर पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष समय-समय पर अनेक मजाकिया बयान भी देते रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार