रवीना टंडन की होली पार्टी में पहुचें एक्स तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा, दोनों एक-दूसरे को इग्नोर करते नजर आए

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 15, 2025

कुछ समय से तमन्ना भाटिया और विजम वर्मा का ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। लेकिन इस पर दोनों ने कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है। इस बीच ब्रेकअप के अटकलें और भी तेज हो गई, जब रवीना टडन के घर होली पार्टी में तमन्ना और विजय वर्मा शामिल हुए, पर यहां दोनों अलग-अलग पहुंचे थे और एक-दूसरे को इग्नोर करते नजर आए। इतना ही नहीं तमन्ना और विजय एक साथ फोटो क्लिक करवाने से भी बचते रहे। 

 

विजय ने पैपराजी को लगाया गुलाल


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि विजय मस्ती के मूड में दिख रहे हैं और फोटोग्राफर्स के चेहरों पर गुलाल लगा रहे हैं। एक पार्टी में तमन्मा और विजय पहुंचे थे लेकिन दोनों साथ आने से बचते नजर आए। एक्ट्रेस ने रवीना की बेटी राशा के साथ होली मनाई। दोनों ने एक-दूसरे के रंग नहीं लगाया। 


इस पार्टी से ब्रेकअप की चर्चा तेज हो गई


रवीना के घर हुई होली पार्टी तो शानदार रही है। हालांकि, अब इस पार्टी से कंफर्म हो गया है कि अब तमन्ना और विजय साथ में नहीं हैं। उनके बीच में प्रेम का अब कोई रिश्ता नहीं है। 


कपल्स की लव स्टोरी


तमन्ना और विजय की लव स्टोरी साल 2023 में शुरु हुई थी और अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था। दोनों ही लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आए थे। लेकिन हाल ही दोनों के अलग होने की खबरें आईं। दोनों का ब्रेकअप हो चुका है लेकिन अभी तक कोई वजह सामने नहीं आई है।

प्रमुख खबरें

उत्तराखंड: पूर्व सैनिक से मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में पांच लोग गिरफतार

भुवनेश्वर में होली के दिन हत्या के दो मामलों में छह आरोपी पकड़े गए

डेटिंग ऐप पर मिले व्यक्ति ने महिला से 22 लाख रुपये ठगे

महाराष्ट्र : शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल