स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पूर्व मंत्री ने शिवराज सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

By दिनेश शुक्ल | Dec 16, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कांग्रेस विधायक पी.सी. शर्मा ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए स्वास्थ्य विभाग को लेकर गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में सब जगह लूट खसोट चल रही है तथा प्रदेश में ऐसा महसूस होता है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ही वेंटिलेटर पर है। पी.सी. शर्मा ने कहा कि सरकार एक आपराधिक लापरवाही पर लीपापोती कर रही है, घटनायें प्रदेश व्यापी हैं। शहडोल में मौतों का आंकड़ा 23 हो चुका है, सतना में 10 बच्चों की मृत्यु हो गई है, रीवा में दो बच्चे काल के गाल में समा गये, इसकी न्यायिक जांच होना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें: आजादी के बाद अब किसानों को मिली है आर्थिक आजादीः सिंधिया

पूर्व मंत्री पी.सी.शर्मा ने कहा कि पूर्व पार्षद अकबर खान की मृत्यु प्रदेश सरकार द्वारा लापरवाही एवं उसकी अकर्मण्यता का नतीजा है। पूर्व पार्षद स्व.अकबर खान के पुत्र अफजल खान द्वारा बताया गया और वीडियो एवं ऑडियो जारी किए गए जिसमें फोन पर रिकॉर्डिंग में हमीदिया अस्पताल की नर्स यह साफ कहते हुए सुनाई दे रही है कि आप अपना देख लो। उनकी मृत्यु होने के बाद भी लंबे समय तक उनके परिवार को नहीं बताया गया जबकि यह खबर मीडिया में पहले ही फैल गई थी। 

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल में 10 डिग्री न्यूनतम तापमान किया गया दर्ज, रविवार को रही सीजन की सबसे सर्द रात

पी.सी. शर्मा ने बताया कि उनके पुत्र ने अस्पताल प्रबंधन से लगभग याचना करते हुए कहा कि मेरे पिताजी की हालत ठीक नहीं है, उन्हें आप बचा लीजिए। इस पर हमीदिया के डीन ने कहा कि हमारे पास ढाई घंटे का बैकअप है और गाड़ी में बैठ कर के वहां से चले गए। पी.सी. शर्मा ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में लापहवाही से हो रही इन मौतों की जिम्मेदार प्रदेश सरकार है। उन्होंने यह मांग की कि दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए एवं आगे से ऐसी घटना ना हो इस बात को सुनिश्चित किया जाए।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार