कांग्रेस का पूर्व विधायक धन के अवैध लेनदेन में गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2017

नयी दिल्ली। नोटबंदी के वक्त फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल कर कथित तौर पर अवैध धन हासिल करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश जैन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि पिछले साल अपराध शाखा ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया था।इस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों ने चलन से बाहर किए गए 1000 और 500 रूपये के नोटों की अदला बदली करने की कथित साजिश रची थी।

पिछले साल 10 दिसंबर को दक्षिण दिल्ली के जीके 1 इलाके में स्थित एक लॉ फर्म के कार्यालय में छापा मारा गया था और वहां से 13.5 करोड़ रूपया जब्त किया गया था। इसमें 2.6 नयी करेंसी थी जो नोटबंदी के बाद जारी की गई थी। यह लॉ फर्म अधिवक्ता रोहित टंडन की थी। अवैध धन का लेनदेन करने के लिए टंडन के साथ साजिश रचने को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया गया।

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज