कपड़ें से जुड़े है कई व्यापार, जानिए इनके बारे में विस्तार से

By मिथिलेश कुमार सिंह | Feb 02, 2021

मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं में रोटी, कपड़ा और मकान गिना जाता है। यकीन मानिए, दुनिया के किसी भी बिजनेस में मंदी आ जाए, किंतु इन तीन बेसिक ज़रूरतों और उससे जुड़े बिजनेस में आपको मंदी कम ही देखने को मिलेगी। इसमें अगर आप मकान को निकाल भी दें, तो रोटी और कपड़ा आज भी एवरग्रीन कहा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी के दौर में बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

कपड़े के बिजनेस की बात करें तो इसमें कई ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, जो आप अपनी सुविधा अनुसार शुरू कर सकते हैं। आप एक बड़ा क्लॉथ स्टोर खोल सकते हैं तो किसी बड़े ब्रांड के साथ फ्रेंचाइजी बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। यहां तक कि ऑनलाइन वर्ल्ड में फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे बड़े और सक्सेसफुल प्लेटफॉर्म्स पर सेलर बनकर अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री कर सकते हैं या फिर खुद की वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर अपनी ब्रांडिंग खुद से भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, कपड़े का बिजनेस आपको लॉन्ड्री से लेकर ड्राई क्लीनिंग तक के रास्ते में आगे बढ़ा सकता है।


इस लेख में हम आपसे कपड़े के बिजनेस के बारे में कई सारी आइडियाज शेयर करेंगे। आइए देखते हैं...


क्लॉथ प्रिंटिंग बिजनेस 

अक्सर आपने देखा होगा कि कई सारी टी-शर्ट पर कुछ न कुछ प्रिंटिंग हुआ रहता है। आज के समय में यह बड़ी डिमांड में है। फिलहाल क्रिकेट में आईपीएल चल रहा है और इस प्रकार के किसी इवेंट के समय टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस जोरों पर रहता है। सिर्फ आईपीएल ही क्यों, कोई भी इवेंट हो, कोई फंक्शन हो, हर जगह इसका बिजनेस अच्छा खासा फायदा दे सकता है। हालाँकि, इस बिजनेस के लिए आपको प्रिंटिंग मेथड्स को समझना जरूरी है। सामान्य तौर पर इसमें स्क्रीन प्रिंटिंग चलती है और इसके लिए आपको इसे सीखना पड़ेगा।


स्थान की बात करें तो इसके लिए कोई बहुत बड़े सेटअप की जरूरत नहीं रहती है, बल्कि छोटे से कमरे में भी आप इसे स्टार्ट कर सकते हैं और इसकी जानकारी आप इंटरनेट पर और यूट्यूब पर प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन टी-शर्ट बिजनेस काफी बड़ा और अट्रैक्टिव बिजनेस है, इस बात में दो राय नहीं है।

इसे भी पढ़ें: वेडिंग इंडस्ट्री के इन पांच क्षेत्र में बनायें शानदार कॅरियर

बुटीक स्टोर / एंब्रॉयडरी यूनिट 

इसमें भी अच्छी खासी पॉसिबिलिटी है कि आप खुद को सेट कर सकें और अच्छा प्रॉफिट भी बना सकें।


बुटीक बिजनेस, जो पहले से ही प्रचलन में है और यह ऐसा बिजनेस है, जिसे महिलाएं भी आसानी से कर लेती हैं। इसके लिए किसी मेन मार्केट में लोकेशन की भी ज़रुरत नहीं है, बल्कि अपना बुटीक आप अपनी सुविधा अनुसार जहां रहते हैं, वहां भी शुरू कर सकते हैं। अगर ठीक ढंग से आप कपड़े डिजाइन कर पाते हैं, सिल पाते हैं, तो यकीन मानिए बहुत जल्दी आपके पास काम का ढेर लग जाएगा। 


इसी प्रकार एंब्रॉयडरी भी आपको अच्छा खासा फायदा दे सकती है। तमाम विशेष मौकों पर यह आपको इतना काम दे देगी, जिसे करना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा। विशेष अवसरों जैसे शादी-विवाह या कोई धार्मिक आयोजन इत्यादि। ध्यान रहे, अगर आप काफी अच्छा कार्य कर लेते हैं तो एम्ब्रॉयडरी वर्क के एक्सपोर्ट करने की पॉसिबिलिटी भी होती है और कई सारी कंपनियां एक्सपोर्ट करती भी हैं।


किराए पर देने का क्लॉथिंग बिजनेस 

कॉस्टयूम के मामले में यह ज्यादा चलता है। बच्चों के स्कूल में अक्सर ही कोई ना कोई फंक्शन होता रहता है। उस समय इन ड्रेसेज को किराए पर लेने वाले अभिभावक अच्छा पैसा देते हैं। एक सामान्य कॉस्टयूम बनाने में अगर आप की लागत 500 रूपये आती है, तो यकीन मानिए 3 से 4 बार में ही आप की लागत पूरी की पूरी वसूल हो जाएगी और वह कॉस्टयूम अगले 30 बार से अधिक रेंट पर दिया जा सकेगा।


इसमें कुछ खास खतरा भी नहीं होता, क्योंकि कॉस्टयूम किराये पर देने से पहले सिक्योरिटी अमाउंट आप पहले ही जमा करा लेते हैं। अगर ड्रेस में कोई खराबी आती है, तो आप सिक्यूरिटी अमाउंट से उसकी लागत वसूल कर सकते हैं।


न केवल बच्चों का, बल्कि शादी विवाह से लेकर तमाम दूसरे फंक्शंस पर भी इस तरह का बिजनेस अच्छा खासा जोर पकड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: नौकरी के साक्षात्कार के लिए खुद को कैसे करें तैयार, यह रहे कुछ टिप्स

कपड़ों के खिलौने / सॉफ्ट टॉयज

इसका सीधा सा उदाहरण टेडी बेयर को समझें। ऐसे खिलौनों का जोर पकड़ रहा है, जो प्लास्टिक के ना हों और बच्चों को नुकसान न पहुंचाएं। एनवायरनमेंट फ्रेंडली सॉफ्ट टॉय मेकिंग बिजनेस, आपको अच्छे खासे मुनाफे की ओर लेकर जा सकते हैं। इसमें इन्वेस्टमेंट भी आपकी कम लगेगी। हालांकि मार्केटिंग करने के लिए आपको विभिन्न दुकानों, होलसेलर इत्यादि से संपर्क करना पड़ेगा। फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का चयन करेंगे तो भी आसानी से आपके टॉयज बिक सकते हैं।


सिजनल कपड़ों का कारोबार 

आपने कई बार ध्यान दिया होगा कि आपके शहर में, कस्बे में गर्मियों या सर्दियों में कुछ लोग स्टॉल लगाते हैं और मात्र कुछ समय में ही अच्छी खासी आमदनी कर लेते हैं। ऊनी कपड़ों का मेला के नाम से दो-तीन महीने के बिजनेस में ही वह इतनी प्रॉफिट अर्न कर लेते हैं, जो संभवतः वह पूरे साल में न कमा पाएं। इसी प्रकार से गर्मी के सीजन में, गर्मियों के कपड़े के नाम से सेल लगाई जाती है। इसके लिए आपको संबंधित मार्केट से होलसेल में कपड़े उठाना होता है और अलग-अलग शहरों में सीजनल काम करना होता है। इस तरीके से आप कपड़ों के मामले में अच्छा-खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।


लॉन्ड्री / ड्राई क्लीनिंग बिजनेस

कपड़ों की धुलाई भी आज के समय में प्रॉफिटेबल बन गई है। ऑनलाइन भी यह सर्विस बड़ी तेजी से फल-फूल रही है। ऐसे में होम सर्विस अगर आप देते हैं, तो यकीन मानिए, लोगों को अधिक पैसे देने में आपत्ति नहीं होगी और कस्टमर सर्विस के ऊपर तो यह अच्छा खासा स्टार्टअप बिजनेस हो सकता है।


- मिथिलेश कुमार सिंह

प्रमुख खबरें

Venus Transit 2024: इस दिन शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, नया साल लग्जरी से भरा होगा

Delhi Elections 2025 । घर-घर जाकर महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करेगी AAP

PM Modi Receives Honour| पीएम मोदी को Kuwait में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, कहा दोनों देशों के बीच है ऐतिहासिक संबंध

Germany के क्रिसमस बाजार में हुए जानलेवा हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, Elon Musk ने की घटना की निंदा