मोहम्मद शमी को लेकर शतकवीर राहुल ने कही यह बात, सफलता के पीछे का राज भी खोला

By अनुराग गुप्ता | Dec 31, 2021

सेंचुरियन। भारतीय टीम के लिए साल 2021 काफी ज्यादा शानदार रहा। साल का अंत होते-होते उन्होंने साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में भी 'तिरंगा' फहरा दिया। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गाबा, इंग्लैंड के लॉर्ड्स और ओवल में करिश्मा दिखाया था। इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने धारदार गेंदबाजी की और 'केएल राहुल' ने शतकीय पारी खेल अच्छी शुरुआत दी। जिसकी वजह से उन्हें सेचुरिंयन टेस्ट का चुना गया। 

इसे भी पढ़ें: गाबा, ओवल के बाद सेंचुरियन में भारत की 'विराट' जीत

आपको बता दें कि शतकवीर केएल राहुल ने विदेशी जमीं पर जीत का असली हीरो गेंदबाजों को माना। उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाज नेट्स पर हमें साथियों के रूप में नहीं देखते हैं और उन्हें डराते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज प्रतिस्पर्धी एथलीट हैं और नेट्स पर उनके खिलाफ खेलना मुश्किल है। केएल राहुल ने बताया कि नेट्स पर खेलना ज्यादा मुश्किल है क्योंकि हमें नेट्स में उनका सामना करने में मजा नहीं आता। नेट्स पर भी वे हमें डराते हैं। वे हमें टीम के साथी के रूप में नहीं देखते हैं, वे बहुत प्रतिस्पर्धी एथलीट और खिलाड़ी हैं। 

इसे भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने सेंचुरियन में रचा इतिहास, धोनी को पीछे छोड़ सबसे तेज सैकड़ा लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने

उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि हमारा देश बहुत भाग्यशाली है कि उनके पास गुणवत्तापूर्ण गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा कि ईशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे महत्वपूर्ण गेंदबाजों का बेंच पर होना टीम के लिए एक सकारात्मक संकेत है। इसी बीच केएल राहुल ने मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की। जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में कुल 8 विकेट चटकाए। उन्होंने मोहम्मद शमी के बारे में आगे कहा कि मुझे लगता है कि वह वास्तव में महत्वपूर्ण गेंदबाज रहे हैं और बहुत मजबूत खिलाड़ी हैं जिन्होंने सभी परिस्थितियों में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि वह बेहतर होते जाएंगे और 2022 में नई ऊंचाइयों को छुएंगे। वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी मोहम्मद शमी की सराहना की।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स