गोरखपुर की 9 विधानसभा सीटों के समीकरण, जानें किसको मिलेगा गोरक्षपीठाधीश्वर का आशीर्वाद

By अभिनय आकाश | Dec 22, 2021

गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है। इसके अंतर्गत नौ विधानसबा सीटें आती हैं। सभी सीटों पर मठ का प्रभाव भी साफ दिखता है। 2017 के विधानसभा चुनावों में गोरखपुर की नौ विधानसभा सीटों में से आठ सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। सिर्फ चिल्लूपार सीट ऐसी थी जिसपर बसपा ने जीत दर्ज किया था।  

गोरखपुर के अंदर आने वाली 9 विधानसभी सीटें कौन सी?

कैम्पियरगंज

पिपराइच 

गोरखपुर शहरी 

गोरखपुर ग्रामीण 

सहजनवा 

खजनी 

चौरीचौरा 

बाँसगाँव 

चिल्लूपार 

इसे भी पढ़ें: आगरा की 9 विधानसभा सीटें, जनता ने कमल भी खिलाया, हाथी की सवारी भी की

नौ सीटों के 2017 के परिणाम

कैम्पियरगंज विधानसभा सीट पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है और 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के फतेह बहादुर ने शानदार जीत दर्ज की थी।

पिपराइच विधानसभा सीट से महेंद्र पाल सिंह विधायक हैं। उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी आफताब आलम को हराकर इस सीट पर कमल खिलाया है। 

गोरखपुर शहरी विधानसभा सीट पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है और राधामोहन दास अग्रवाल ने 2017 के चुनाव में जीत दर्ज की थी। 

गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर भी बीजेपी का कब्जा है। बिपिन सिंह ने सपा प्रत्याशी विजय बहादुर यादव को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी।

सहजनवा विधानसभा सीट को बीजेपी ने बसपा से खींचकर अपने खाते में डाल लिया। बीजेपी प्रत्याशी शीतल पांडे ने 2017 के चुनाव में इस सीट पर जीत दर्ज की। 

चौरी चौरा विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मनुराजन यादव ने जीत दर्ज की थी। 

खजनी विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार संत प्रसाद ने बीएसपी प्रत्याशी राजकुमार को पराजित किया। 

बाँसगाँव विधानसभा सीट में विमलेश पासवान ने 2017 के चुनाव में जीत दर्ज की थी। 

चिल्लूपार विदानसभा सीट पर बसपा ने जीत दर्ज कर बीजेपी के गोरखपुर के सभी 9 सीटों पर क्लीन स्वीप के इरादे पर पानी फेर दिया। विनय शंकर तिवारी ने इस सीट पर जीत दर्ज की। 

प्रमुख खबरें

Fog Update| उत्तर भारत में छाया कोहरा, ट्रेनें और फ्लाइट हुई लेट, घर से निकलने से पहले देखें एडवाइजरी

World Hindi Day 2025: विदेशों में भारतीय गिरमिटियों द्वारा विकसित हिन्दी एवं संस्कृति

कुंभ से भी बड़ा गंगासागर मेला, राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिया जाना चाहिए: ममता

Mahakumbh 2025 | शंकर महादेवन से लेकर हरिहरन तक, महाकुंभ 2025 में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों की पूरी सूची