महाराष्ट्र में राजनीतिक बवाल के बीच MNS की एंट्री, पोस्टर के जरिए शिवसेना पर कसा तंज, पूछा- कैसा लग रहा

By अंकित सिंह | Jun 24, 2022

महाराष्ट्र में पिछले 4 दिनों से पॉलिटिकल ड्रामा लगातार जारी है। शिवसेना के आधे से ज्यादा विधायक बागी हो चुके हैं। बागी विधायकों का नेतृत्व शिवसेना में नंबर दो की हैसियत रखने वाले एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। शिवसेना अपने कुनबे को संभालने में जुटी हुई है। शिवसेना की ओर से लगातार बागी विधायकों से अपील की जा रही है कि वह मुंबई लौटे और आकर अपनी बात रखें। हालांकि बागी विधायकों की ओर से दावा किया जा रहा है कि अब वक्त बहुत ज्यादा हो चुका है। खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अब आधिकारिक मुख्यमंत्री आवास छोड़कर मातोश्री वापस लौट चुके हैं। आज उन्होंने शिवसेना के विभिन्न नेताओं के साथ बड़ी बैठक भी की थी। दूसरी ओर शरद पवार भी अब महा विकास आघाडी सरकार बचाने में जुटे हुए हैं। एकनाथ शिंदे गुट का दावा है कि अब असली शिवसैनिक वही हैं। उनके पास ही विधायकों की संख्या ज्यादा है।

 

इसे भी पढ़ें: शिवसेना में जब हुई बगावत, बाला साहेब ने मोर्चा संभाला और विरोधियों को सबक भी सिखाया, उद्धव अपने पिता से क्या सीख सकते हैं?


MNS की एंट्री

पिछले 4 दिनों से महाराष्ट्र के पॉलिटिकल ड्रामे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना काफी खामोश है। आपको बता दें कि राज ठाकरे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे शिवसेना के संस्थापक हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के भतीजे हैं। उद्धव ठाकरे से कड़वाहट के बाद उन्होंने शिवसेना छोड़ दी थी और अपनी अलग पार्टी बना ली थी। पूरे मामले पर उनकी पार्टी फिलहाल चुप थी। लेकिन आज पोस्टर के जरिए शिवसेना पर जबरदस्त तरीके से तंज कसा गया है। मौजूदा राजनीतिक हालात पर शिवसेना पर चुटकी लेते हुए एमएनएस की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में राज ठाकरे की तस्वीर दिखाई दे रही है। इस पोस्टर के जरिए शिवसेना से पूछा गया है कि अब कैसा लग रहा है। आपको बता दें कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच लगातार तल्खी रहती हैं। हाल में ही हनुमान चालीसा विवाद के दौरान भी दोनों नेताओं के बीच तल्खी देखी गई थी।

 

इसे भी पढ़ें: शिवसेना में बगावत के बीच सड़कों पर उतर सकते हैं शिवसैनिक! अलर्ट पर महाराष्ट्र पुलिस


मातोश्री के बाहर जुटे शिवसैनिक

दूसरी ओर मातोश्री के बाहर अब शिवसैनिक जुटने लगे हैं। यह शिवसैनिक लगातार उद्धव ठाकरे का समर्थन कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी भी हो रही है। यही दृश्य उस वक्त भी देखने को मिला था जब अब आधिकारिक के मुख्यमंत्री आवास छोड़कर उद्धव ठाकरे मातोश्री पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं का हुजूम पूरा का पूरा जुटा हुआ था। दूसरी ओर बागी विधायकों का भी विरोध शुरू हो गया है। मुंबई में शिवसेना के बागी विधायक दिलीप लांडे के पोस्टर पर कालिख पोती दी गई है। शिवसैनिक लगातार इनका विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा बागी विधायक मंगेश कुडलकर का कुर्ला में भी पोस्टर पर तोड़फोड़ करने की कोशिश की गई है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स