बस करो नेताजी बहुत हो गया... मोदी विरोध करते करते कब देश विरोधी हो गए Rahul Gandhi?

By एकता | Sep 15, 2024

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा विवादों में घिरी हुई है। दरसअल, अमेरिका यात्रा के दौरान नेता ने बहुत सी ऐसी बातें बोलीं, जिसकी वजह से देश में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन तक हो गए। राहुल ने अपने एक संबोधन के दौरान भारत में सिखों की स्थिति को लेकर बहुत ही भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान दिया। इसके बाद उन्होंने भारत-विरोधी अमेरिकी सांसद के तौर पर कुख्यात इल्हान उमर से मुलाकात की। कांग्रेस सांसद, जोकि एक महत्वपूर्ण संवैधानिक पद पर हैं, की इन हरकतों को देखकर दुनिया के भारतवंशी हैरान है।


भारत के सिखों पर राहुल की आपत्तिजनक टिप्पणी

अमेरिका के वर्जीनिया में सिखों की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने भारत में सिखों की स्थिति पर भड़काऊ बयान दिया। उन्होंने इस कार्यक्रम में एक सिख पत्रकार की ओर इशारा करते हुए कहा 'क्या आपको सिख होने के नाते भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत होगी? आपको कड़ा पहनने की अनुमति मिलेगी? क्या सिख गुरुद्वारा में जा सकेंगे?


भारत विरोधी नेता क्यों बन गए राहुल गांधी?

यह बयान देते वक्त राहुल को इस बात की चिंता जरा भी नहीं हुई कि ऐसा कहकर वह विरोधी दल के नेता से भारत विरोधी नेता बनने की ओर बढ़ रहे हैं। क्योंकि, उनके बयान को खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने फौरन लपक लिया और उसके सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू को अपना भारत-विरोधी एजेंडा आगे करना का मौका मिल गया।


राहुल के बयान पर भड़का कार्यक्रम में मौजूद सिख पत्रकार

वीरमानी का कहना है, 'मेरा नाम पूछकर उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में सिखों को आजादी नहीं है। वे न तो पगड़ी पहनकर गुरुद्वारों में जा सकते हैं, न कड़ा पहन सकते हैं। इस तरह की कई और कड़वी बातें उन्होंने कही, उनका मानना था कि भारत में ये जो धार्मिक चिन्ह हैं उनपर आजादी नहीं है। उन्हें पहनने की आजादी नहीं है, जो कि बिल्कुल ही गलत है।'


उन्होंने आगे कहा, 'मैं उनसे पूछना चाहता था कि आप ऐसा क्यों कह रहे हैं, मैं भारत का ही हूं और यहां कुछ समय के लिए आया हुआ हूं, लेकिन भारत में मुझे कभी ऐसी कोई प्रॉब्लेम नहीं फेस करनी पड़ी। मैं गुरुद्वारों में भी जाता हूं, लोगों से भी मिलता हूं।'


पाकिस्तान प्रेमी अमेरिकी सांसद के साथ राहुल की बैठक के मायने क्या?

इसी तरह से राहुल गांधी को अमेरिका में एक और भारत-विरोधी एजेंडा को आगे बढ़ाने का मौका मिला। उन्होंने भारत-विरोध के लिए कुख्यात अमेरिकी सांसद इल्हान उमर के साथ बैठक की और पता नहीं किस बात का गौरव करते हुए तस्वीरें भी खिंचाव लीं।


बता दें, इल्हान वही अमेरिकी नेता हैं, जिन्हें पाकिस्तान सरकार ने पीओके भेजा था। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कई ऐसे बयान दिए हैं, जो सीधे या परोक्ष रूप से मुस्लिम ब्रदरहूड और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रति सहानुभूति रखने वाले हैं।


'बस करो नेताजी बहुत हो गया!'

कांग्रेस में शायद ही आज कोई बचा है जो राहुल गांधी के भारत-विरोध मानसिकता पर सवाल भी कर सके। लेकिन, मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने जरूर थोड़ी-बहुत हिम्मत दिखाने की कोशिश की है। एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने एक्स पर लिखा है, 'लोकसभा में नेता विरोधी दल राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा विवादों में घिरती नजर आ रही है। उन्होंने भारत विरोधी अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से भी मुलाकात की है। बस करो नेताजी बहुत हो गया!!'

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Mega Auction: श्रेयर अय्यर 21 करोड़ में बिके, शतक के बाद मचाया धमाल

Suhana Khan wishes Agastya Nanda| अपने Rumoured बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा को ऐसे बर्थडे विश किया SRK की लाडली ने

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की TMC ने कर दिया बड़ा खेल, एक सीट के लिए तरसी बीजेपी

मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक दो दिन के लिए बढ़ाई गई