कोरोना बना खेल का विलेन, इंग्लैंड फुटबॉल संघ 82 लोगों को नौकरी से निकालेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2020

लंदन। इंग्लैंड फुटबॉल संघ (एफए) 82 लोगों को निकालने की तैयारी में है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल के ठप्प पड़ने और दर्शकों के बिना मैच होने से उसे चार साल में 30 करोड़ पौंड का नुकसान होगा। इंग्लैंड फुटबॉल संघ के स्वामित्व वाले वेम्बले स्टेडियम में अगले महीने यूरोपीय चैंपियनशिप के सात मैचों का आयोजन होना था जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल हैं लेकिन इस टूर्नामेंट को अगले साल तक स्थगित करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: ICC के एलीट पैनल में शामिल हुए भारतीय अंपायर नितिन मेनन

इसके अलावा कंसर्ट और एनएफएल के दो नियमित सत्र मैचों को भी रद्द कर दिया गया जिनका आयोजन फुटबॉल संघ के 90000 दर्शकों की क्षमता वाले राष्ट्रीय स्टेडियम में होना था। एफए के अध्यक्ष ग्रेग क्लार्क ने कहा, ‘‘किसी को नहीं पता कि टीका कब तैयार होगा या कब बेहतर उपचार तैयार होगा।’’ ब्रिटेन में मार्च में जब लॉकडाउन शुरू हुआ था तो एफए ने भर्ती रोक दी थी और 42 खाली पदों को भरा नहीं गया था। इसके अलावा अब 82 लोगों को हटाए जाने की तैयारी है।

प्रमुख खबरें

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक

Delhi Water Crisis| यमुना में बढ़ा Ammonia का स्तर, कई इलाकों में हुई पानी की कमी