आभूषण कंपनी में 1.47 करोड़ रुपये के हीरे चोरी के आरोप में कर्मचारी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2025

महाराष्ट्र के मुंबई की एक कंपनी से 1.47 करोड़ रुपये का हीरे चुराने के आरोप में 40 वर्षीय एक आभूषण शिल्पकार को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी इसी कंपनी में काम करता था। मुंबई के गोरेगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं ने 120 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जांच की जिसके बाद सचिन जे. मकवाना नामक आरोपी की संलिप्तता का पता चला।

हीरा व्यापारी किरण रतिलाल रोकानी ने शिकायत में आरोप लगाया था कि मकवाना ने 10 दिसंबर को गोरेगांव स्थित कंपनी से 1.47 करोड़ रुपये की कीमत के 491 कैरेट हीरे चुरा लिए थे।

पुलिस ने मकवाना का पता लगाने के लिए गोरेगांव, मलाड, दहिसर, चारोटी टोल, भिलाड, वापी, सूरत, अहमदाबाद, पालनपुर और इदर सहित विभिन्न स्थानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले। अधिकारी ने बताया कि मकवाना को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

पुलिस ने उसके पास से चोरी का 97 प्रतिशत सामान बरामद कर लिया, जिसमें 77,380 नकदी और 1.40 करोड़ रुपये की कीमत के 470 कैरेट हीरे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है