Maharashtra विधानसभा अध्यक्ष Rahul Narvekar का ईमेल अकाउंट हैक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2024

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का ईमेल अकाउंट हैक कर लिया गया है और उससे राज्य के राज्यपाल के कार्यालय को एक ईमेल भेजा गया। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दिन में हैकिंग का मामला सामने आने के बाद यहां मरीन ड्राइव पुलिस थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पता चला कि अकाउंट हैक होने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के कार्यालय को एक ईमेल भेजा गया था।

अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 170 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई और आगे की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अखाड़े का क्या होता है महत्व और यह कितने तरह का होता है, जानिए कैसे हुई इसकी शुरूआत

सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मार्च तक 1.5 लाख रुपये का कैशलेस उपचार मिलेगा, Nitin Gadkari ने घोषणा की

Goa में पर्यटकों की कमी का झूठ फैलाने की चीनी साजिश नाकाम, आंकड़े बयां कर रहे राज्य की तरक्की की कहानी

Delhi Election 2025 Updates: मीडिया के साथ CM आवास पहुंचे AAP नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज, पुलिस से हो गई भिड़ंत