परफ्यूम सेल्समैन बने एलन मस्क! एक झटके में बिकीं 10 हजार शीशियां, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप

By अभिनय आकाश | Oct 12, 2022

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर पर अपने अलग-अलग अंदाज में किए गए ट्विट के लिए जाने जाते हैं। मस्क इंटरनेट पर अपने ट्वीट के माध्यम से हमेशा नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न की जानकारी देते रहते हैं। अब, मस्क ने अपने ट्विटर बायो को एक अजीब पेशे में बदलने के लिए फिर से सुर्खियां बटोर ली हैं। आपको बता दें कि स्पेसएक्स और टेस्ला मोटर्स के संस्थापक और सीईओ ने 2022 में अमेज़ॅन के सीईओ जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। अरबपति बिजनेसमैन मस्क ने अपने ट्विटर बायो को परफ्यूम सेल्समैन में बदल दिया। 

इसे भी पढ़ें: ईपीएफ ग्राहकों को ब्याज मिलने में हो रही देरी, वित्त मंत्रालय ने बताया कारण

एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी उन्होंने अपडेट कर दिया। उन्होंने बर्न हेयर नाम से एक परफ्यूम ब्रॉन्ड लॉन्च किया है। जिसके बारे में उनका दावा है कि ये दुनिया की सबसे अच्छी खुश्बू है। एलन मस्क ने इसकी खुबियां बताते हुए कहा है कि ये विपरीत इच्छाओं का इत्र है। ये ऐसा परफ्यूम है जो आपको भीड़ से अलग करता है। आप एयरपोर्ट से गुजर रहे हों तब भी लोगों का ध्यान ये खींच लेगा। दावा किया गया है कि इसकी 10 हजार शीशियां बेची जा चुकी है।  

इसे भी पढ़ें: तेल का खेल! OPEC के फैसले से बौखलाया अमेरिका अब करेंगा सऊदी अरब संग संबंधों का पुनर्मूल्यांकन

एलन मस्क का कहना है कि ये परफ्यूम ओमनिजेंडर यानी पुरुष और महिला व अन्य सभी जेंडर के लोगों के लिए है। इसकी कीमत 100 डॉलर यानी करीब 8400 भारतीय रुपये है। वहीं शिपिंग चार्ज एक्स्ट्रा लगेंगे।  

प्रमुख खबरें

मंगलुरु में हत्या के जुर्म में बिहार के दो व्यक्तियों को आजीवन कारावास

ठाणे में कंपनी मालिक पर नाबालिगों को नौकरी पर रखने का मामला दर्ज

दिल्ली के तीन स्कूलों को बम की धमकी देने के पीछे उनके अपने छात्र: पुलिस

रायबरेली में हिंदू संगठन ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ पोस्टर और होर्डिंग लगाए